राजस्थान संगणक भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा संगणक भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने संगणक भर्ती का फाइनल परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर घोषित किया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं. इस भर्ती के द्वारा 250 पदों पर भर्ती की जानी है.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस भर्ती के लिए प्रक्रिया की शुरुआत 8 सितम्बर से की थी, जिसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एक माह का समय दिया गया था. भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 19 दिसंबर 2021 को हुआ था.
ये है रिक्ति विवरण
आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, गैर अनुसूचित क्षेत्र के 220 और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 30 पद आरक्षित किए गए हैं. इसमें सामान्य श्रेणी के लिए 79, आर्थिक रूप से कमजोर के लिए 22, ओबीसी के लिए 46, ईबीसी के लिए 11, एससी के लिए 35 और एसटी के लिए 26 सीटें रखी गई हैं. बोर्ड ने अंतिम रिजल्ट के साथ श्रेणीवार कट ऑफ सूची भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है. उम्मीदवार अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
जानिए कैसे चेक कर सकते है उम्मीदवार अपना परिणाम
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- चरण 2: उसके बाद होम पेज पर दिए गए रिजल्ट सेक्शन में उम्मीदवार जाएं.
- चरण 3: यहां परिणाम के लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 4: रिजल्ट उम्मीदवार की स्क्रीन पर आ जाएगा.
- चरण 5: अब उम्मीदवार अपना परिणाम चेक करें.
- चरण 6: आखिर में उम्मीदवार अपने रिजल्ट को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट जरूर रख लें.
एयरपोर्ट अथॉरिटी में कई पदों पर निकली भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन
युवा पत्रकारिता के क्षेत्र में बना सकते हैं शानदार करियर, यहां है पूरी जानकारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI