RSMSSB LSA and JEN Result : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा 2022 और जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षार्थी  rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा के जरिए राजस्थान पशुपालन विभाग में पशुधन सहायकों के 1436 पदों पर भर्ती होनी है. 4 जून को इस परीक्षा का आयोजन किया गया था. वहीं जेईएन के 1092 पदों पर भर्ती होनी हैं. इसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग में 488, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में 368 और स्वायत्त शासन विभाग में 236 पद हैं. इसकी परीक्षा 7 से 9 मई तक 6 पारियों में आयोजित की गई थी. 


जूनियर इंजीनियर की तीन विभागों में होगी भर्ती
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की और से निकली गई इस भर्ती में सार्वजनिक निर्माण विभाग में ( पीडब्ल्यूडी ) जेईएन (डिग्री) के 422 पदों पर और जेईएन (डिप्लोमा) के 66 पदों पर भर्ती होगी. 
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ( पीएचईडी ) में जेईएन (सिविल डिग्री) के 204, जेईएन (सिविल डिप्लोमा) के 101, जेईएन (यांत्रिक-विद्युत डिग्री) के 37, जेईएन (यांत्रिक-विद्युत डिप्लोमा) के 26 पदों पर भर्ती की जाएगी. 
इसके साथ ही स्वायत्त शासन विभाग में जेईएन (सिविल-डिग्री) के 145, जेईएन (सिविल-डिप्लोमा) 36, जेईएन (विद्युत-डिग्री) के 44 और जेईएन (विद्युत-डिप्लोमा) के 11 पदों पर भर्ती होगी.


जानें सैलरी डिटेल्स 
जिसमे सिलेकट होने पर उम्मीदवारों को प्रारंम्भिक वेतनमान 33,800 रुपये निर्धारित किया गया है. वहीं, प्रोबेशन पीरियड में मासिक नियत वेतन राज्य सरकार के अनुसार दिया जाएगा. 


​​THSTI Jobs 2022: क्लीनिकल रिसर्च कोऑर्डिनेटर सहित कई पदों निकली भर्ती, इस दिन होगा वॉक इन इंटरव्यू


​RPSC Recruitment 2022: राजस्थान में प्रोटेक्शन ऑफिसर के इतने पदों पर होगी भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI