(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RSMSSB ने जूनियर इंस्ट्रक्टर, हेंडलूम इंस्पेक्टर आदि पदों के परीक्षा परिणाम किये घोषित
Rajasthan Staff Selection Board ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जूनियर इंस्ट्रक्टर, हेंडलूम इंस्पेक्टर और सॉल्ट इंस्पेक्टर आदि पदों का परीक्षा परिणाम 2020 डिक्लेयर कर दिया है, ऐसे देखें रिजल्ट
RSMSSB Result 2020 Announced For Various Posts: राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने जूनियर इंस्ट्रक्टर, हेंडलूम इंस्पेक्टर और सॉल्ट इंस्पेक्टर आदि विभिन्न पदों के लिये हुई परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया है. वे कैंडिडेट जिन्होंने यह परीक्षा दी हो, वे आरएसएमएसएसबी के वेब पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं कि उनका चयन हुआ है या नहीं. ऐसा करने के लिये आरएसएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है www.rsmssb.rajasthan.gov.in. नोटिस में दी सूचना के अनुसार वे कैंडिडेट्स जिनका सेलेक्शन हो गया है उन्हें अब साक्षात्कार राउंड के लिये उपस्थित होना होगा. हालांकि साक्षात्कार राउंड की तारीखों के विषय में अभी बोर्ड ने कोई सूचना नहीं दी है लेकिन जब भी तारीखें घोषित होंगी सबसे पहले खबर ऑफिशियल वेबसाइट पर ही प्रकाशित होगी. इसलिये कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारियों के लिये आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें.
ऐसे देखें परिणाम –
राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड के परिणाम देखने के लिये इस प्रक्रिया को फॉलो करें. सबसे पहले आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जायें. वहां होम पेज पर रिजल्ट नाम का सेक्शन दिखायी देगा उस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आपको एक नये पेज पर ले जाया जायेगा. कैंडिडेट ने जो भी परीक्षा दी हो, उसके पेपर पर जाकर वह अपना रिजल्ट देख सकता है. उस पर्टीकुलर पेपर पर क्लिक करने पर एक पीडीएफ खुल जायेगी. यहां इस पीडीएफ पर कैंडिडेट अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं. चाहें तो भविष्य के लिये पीडीएफ का एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
इसके बाद साक्षात्कार और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन की प्रक्रिया होगी. सभी चरणों को पूरा करने वाले कैंडिडेट्स का चयन ही अंतिम होगा. अभी डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड की तिथियां भी तय नहीं हुई हैं. इस संबंध में भी सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर ही प्रकाशित होगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI