RSMSSB VDO Result: बोर्ड ने जारी किए प्रिलिमनरी परीक्षा के नतीजे, ऐसे करें चेक
RSMSSB ने वीडीओ के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं.
राजस्थान में वीडीओ पद के लिए आयोजित हुई परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार खबर है. आरएसएमएसएसबी यानी राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस प्रिलिमनरी परीक्षा में भाग लिया था, वो अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने परिणाम को देख सकते है.
बोर्ड द्वारा आयोजित इस लिखित परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर और 28 दिसंबर 2021 को किया गया था. इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अब मेन्स परीक्षा में भाग लेना होगा. इस भर्ती अभियान के तहत राजस्थान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में ग्राम विकास अधिकारी के 5396 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमें, गैर अनुसूचित क्षेत्र के 4557 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 839 पद निर्धारित किए गए हैं. अभ्यर्थी भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक साइट को चेक कर सकते हैं.
उम्मीदवार ऐसे चेक करें अपने नतीजे
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर दिख रहे न्यूज़ और नोटिफिकेशन के सेक्शन में जाएं.
- चरण 3: फिर ग्राम विकास अधिकारी प्रिलिमनरी रिजल्ट 2021 के लिंक पर उम्मीदवार क्लिक करें.
- चरण 4: अब उम्मीदवार के सामने परिणाम का एक पीडीएफ खुलेगा.
- चरण 5: उसके बाद उम्मीदवार इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
बीईएल में निकली इन पदों पर वैकेंसी, इस साइट पर जाकर करें आवेदन
इस राज्य में होगी सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सहित इस पद पर भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI