SBI Circle Based Officer Recruitment Exam 2020 Result: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया {SBI} ने एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस रिजल्ट के मुताबिक़ जो कैंडिडेट्स अगले राउंड –इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किये गए हैं उनकी लिस्ट पीडीएफ फ़ॉर्मेट में एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. ऑनलाइन टेस्ट में उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर अगले राउंड के लिए सभी शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के रोल नंबर वाली यह लिस्ट भारतीय स्टे बैंक द्वारा तैयार की गई है.  सभी परीक्षार्थी जो एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर परीक्षा 2020 में शामिल हुए थे वो अपना रिजल्ट sbi.co.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.


एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर लिखित परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर 2020 को किया गया था. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड़ में कंप्यूटर आधारित परीक्षा थी. SBI CBO ऑनलाइन परीक्षा 2020 में पास परीक्षार्थियों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा जिसका शेड्यूल जल्द ही जारी होगी.


एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर लिखित परीक्षा 2020 रिजल्ट की पीडीएफ {SBI CBO Result 2020-21} का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है. परीक्षार्थी इस डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


SBI CBO Result Download Link 


SBI CBO Result 2020- इंटरव्यू


SBI CBO एग्जाम देने वाले सभी कैंडिडेट्स जिनका रोल नंबर एसबीआई सीबीओ रिजल्ट पीडीएफ में उपलब्ध है, को 100 मार्क्स के होने वाले साक्षात्कार राउंड एपीयर होना होगा. फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को साक्षात्कार के स्कोर के आधार पर तैयार की जाएगी.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI