SBI Clerk Mains Result 2024: स्टेट बैंक क्लर्क मेंस एग्जाम का रिजल्ट जल्द, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
SBI Clerk Mains Result 2024 Expected Date: भारतीय स्टेट बैंक जल्द ही क्लर्क मेंस एग्जाम के नतीजे जारी कर देगा. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर देख सकेंगे.
State Bank of India Clerk Mains Result 2024 Expected Date: जो उम्मीदवार एसबीआई की ओर से आयोजित क्लर्क मेंस परीक्षा (SBI Clerk Mains Exam) में शामिल हुए थे, उनके लिए अच्छी खबर है. एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2024 जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार उसे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर भी रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस परीक्षा के परिणाम इस महीने के अंत तक जारी किए सकते हैं. एसबीआई मेन्स परीक्षा 25 फरवरी, 2 मार्च और 9 जून 2024 को आयोजित की गई थी. मेन्स पास करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दौर के लिए बुलाया जाएगा और यदि उम्मीदवार तीनों दौर पास कर लेते हैं तो उन्हें क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) के 8773 पदों के लिए भर्ती कर लिया जाएगा.
ये भर्ती अभियान देश भर की तमाम एसबीआई बैंक की ब्रांचों में भर्ती के लिए चलाया जा रहा है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्ठी नहीं है कि नतीजे कब जारी किए जाएंगे. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
कब हुई थी परीक्षा
- परीक्षा के आयोजन की डेट- 25 फरवरी, 2 मार्च 2024.
- लद्दाक रीजन में जब हुआ था एग्जाम- 9 जून 2024.
कैसे चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
- स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होमपेज पर घोषणा अनुभाग देखें.
- स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार एसबीआई परिणामों के संबंध में नवीनतम अधिसूचना देखें.
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क फाइनल रिजल्ट 2024 पीडीएफ डाउनलोड करें और उसको देखें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- Bihar B.Ed CET 2024: बिहार बीएड सीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज, यहां से कर लें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI