SBI Result 2024: एसबीआई क्लर्क मेन्स 2024 एग्जाम के नतीजे जल्द, इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो
SBI Clerk Mains Result 2024: भारतीय स्टेट बैंक क्लर्क मेन्स 2024 के नतीजे कभी भी जारी कर सकता है. नतीजे आने के बाद अभ्यर्थी परिणामों को आधिकारिक वेबसाइट पर देख पाएंगे.
SBI Clerk Mains Result 2024 Soon: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जूनियर एसोसिएट कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स (एसबीआई क्लर्क मेन्स 2024) एग्जाम के नतीजे जल्द जारी किए जा सकते हैं. जो उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल हुए थे वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के परिणाम चेक कर पाएंगे. इसके अलावा उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स की मदद भी रिजल्ट देखने के लिए ले सकते हैं.
एसबीआई क्लर्क मेन्स 2024 परीक्षा 4 मार्च को आयोजित हुई थी. एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 5, 6, 11 और 12 जनवरी को हुआ था. जिसके नतीजे फरवरी में घोषित कर दिए गए थे. परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मेंस एग्जाम के लिए बुलाया गया था. इस भर्ती अभियान के जरिए भारतीय स्टेट बैंक में कुल 8,283 जूनियर एसोसिएट के रिक्ति पद भरे जाने हैं.
SBI Clerk Mains Result 2024 Soon: ऐसे होना है चयन
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों पर आधारित है. प्रथम चरण में 100 नंबर की परीक्षा का आयोजन हुआ था. फिर दूसरे चरण में मेंस एग्जाम में 200 नंबर के सवाल उम्मीदवारों से पूछे गए हैं. प्रीलिम्स और मेंस एग्जाम में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी होगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
SBI Clerk Mains Result 2024 Soon: किस तरह देख पाएंगे नतीजे
- स्टेप 1: नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर करियर पोर्टल पर जाएं.
- स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार मांगी गई डिटेल्स दर्ज कर लॉगइन करें.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार परिणाम का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें: हिंदी के पेपर में पूछे गए रस के प्रकार, छात्र ने गिना दिया आम:संतरे और गन्ने का रस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI