SBI Clerk Result 2024: प्री परीक्षा के नतीजे घोषित, ये रहा डायरेक्ट लिंक, फटाफट कर लें चेक
SBI Result Out: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्लर्क पद के लिए हुई परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. ये रिजल्ट प्री परीक्षा का है, जिसे देखने के लिए आप नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
SBI Prelims Result 2024 Released: एसबीआई क्लर्क प्री परीक्षा 2024 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एग्जाम दिया हो वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – sbi.co.in. इसके साथ ही परिणाम देखने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे भी साझा किया गया है. आप यहां से भी नतीजे चेक कर सकते हैं.
इन तारीखों पर हुई थी परीक्षा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जूनियर एसोसिएट पदों के लिए प्री परीक्षा का आयोजन 5, 6, 11 और 12 जनवरी 2024 को किया था. एग्जाम चार शिफ्ट में आयोजित किया गया था और हर एक शिफ्ट एक घंटे की थी. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को अब मेन्स एग्जाम देना होगा. इसके बारे में जानकारी वेबसाइट से देख सकते हैं. ये एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा थी जिसका आयोजन देशभर के विभिन्न केंद्रों में किया गया था.
इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
- नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी sbi.co.in पर.
- यहां होमपेज पर आपको Careers नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको क्लर्क रिक्रूटमेंट लिंक दिखायी देगा.
- इस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर आप एसबीआई प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 का लिंक देख सकेंगे.
- इस लिंक पर क्लिक करें और जो डिटेल मांगे जा रहे हों, वो डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आपके नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखायी पड़ जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
- ये आगे आपके काम आएगा. इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स अब मेन्स एग्जाम देंगे.
- मेन्स एग्जाम, इंटरव्यू या इस संबंध में कोई भी लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए एसबीआई की वेबसाइट विजिट करते रहें.
रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढे़ं: CBSE CTET जनवरी परीक्षा के नतीजे जारी, यहां से करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI