SBI Clerk Result 2021: SBI क्लर्क प्रीलिमनरी परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक
SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 का रिजल्ट भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर उपलब्ध है. उम्मीदवार रोल नंबर का उपयोग करके अपना परिणाम देख सकते हैं.
भारतीय स्टेट बैंक ने SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2021 घोषित कर दिया है. बैंक द्वारा जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा जुलाई और अगस्त के महीने में आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार प्रीलिमनपी परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.
SBI क्लर्क भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 27 अप्रैल से 17 मई 2021 तक आयोजित किया गया था. प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई उम्मीदवार बाद में मेन्स और इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकेंगे. उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू राउंड में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
SBI क्लर्क रिजल्ट 2021 कैसे करें चेक
- भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
- होमपेज पर उपलब्ध 'करियर' सेक्शन में जाएं.
- आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा, जहां आप "जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) की भर्ती प्रारंभिक परीक्षा परिणाम" लिंक पर क्लिक करना होगा.
- परिणाम आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और अपना रोल नंबर सर्च करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए मेरिट सूची का एक प्रिंट लेकर रख लें.
जल्द मेन्स परीक्षा का शेड्यूल होगा जारी
भारतीय स्टेट बैंक जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर मुख्य परीक्षा से संबंधित जानकारी जैसे एग्जाम डेट, टाइम और वेन्यू जारी करेगा. जो उम्मीदवार मेन्स परीक्षा क्वालीफाई करेंगे उन्हें लैंग्वेज टेस्ट या लोकल एफिशिएंसी टेस्ट भी देना होगा. यह परीक्षा इंटरव्यू राउंड से पहले आयोजित की जाएगी. मुख्य परीक्षा के बारे में ज्यादा अपडेट और एसबीआई क्लर्क रिजल्ट 2021 को डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
ये भी पढ़ें
Odisha Police Recruitment 2021: 244 कॉन्स्टेबल के पदों के लिए करें आवेदन, यहां समझें पूरा प्रोसेस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI