SBI PO Mains Result 2023 Released: एसबीआई ने पीओ मुख्य परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. वे कैंडिडटे्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे भी साझा किया गया है. एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर मुख्य परीक्षा का परिणाम देखने के लिए आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – sbi.co.in. बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 5 और 16 दिसंबर 2023 के दिन देश के विभिन्न सेंटर्स पर किया गया था. इसी के नतीजे अब जारी हुए हैं.
इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें रिजल्ट
- नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी sbi.co.in पर.
- यहां होमपेज पर सबसे पहले Careers नाम के लिंक पर जाएं और इसे ओपेन करें.
- अगले चरण में इसके अंदर Current Openings नाम के लिंक पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको SBI PO Mains 2023 Result नाम का लिंक दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी.
- इस पर आप नतीजे चेक कर सकते हैं.
- यहां से रिजल्ट देखें, इसे डाउनलोड करें और चाहें तो आगे के लिए एक हार्डकॉपी निकालकर रख लें.
अगले राउंड की करें तैयारी
जिन कैंडिडेट्स का सेलेक्शन पीओ मेन परीक्षा के लिए हो गया है उन्हें अब आगे के चरणों की परीक्षा देनी होगी. इसके अंतर्गत साइकोमैट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू आयोजित होगा. इनकी तारीखें भी रिलीज हो चुकी हैं. साइकोमैट्रिक टेस्ट 16 जनवरी से आयोजित किया जाएगा. ग्रुप एक्सरसाइज और पर्सनल इंटरव्यू 21 जनवरी से आयोजित होगा.
वेबसाइट पर रखें नजर
इस बारे में कोई भी अपडेट या आगे की जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें. एसबीआई की वेबसाइट से आपको सारी सूचनाएं मिल जाएंगी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2000 पद भरे जाएंगे.
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: इंजीनियरिंग कैंडिडेट्स करें इस नौकरी के लिए अप्लाई, बिना परीक्षा के होगा चयन, सैलरी 2 लाख रुपये महीने तक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI