SBI PO Prelims Result 2022 Released: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती के लिए आयोजित प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट (SBI PO Prelims Result 2022) जारी कर दिया है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट sbi.co.in/web/careers पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी नतीजे देख सकते हैं. एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 17 से 20 दिसंबर 2022 तक आयोजित की गई थी.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती परीक्षा के जरिए 1673 प्रोबेशनरी ऑफिसर पद को भरा जाना है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है अब उन्हें मुख्य परीक्षा (SBI PO Main Exam) में शामिल होना होगा. 1673 पद में से 1600 रिक्ति नियमित हैं. जबकि 73 पद बैकलॉग के लिए हैं. प्रीलिम्स परीक्षा 17, 18, 19 और 20 दिसंबर 2022 को आयोजित की गई थी. एसबीआई की ओर से जल्द ही मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 30 जनवरी को किया जाना है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
इस तरह चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक साइट sbi.co.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद अभ्यर्थी प्रोबेशनरी ऑफिसर सेक्शन के तहत ‘रिजल्ट लिंक’ पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार लॉगिन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार का एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- स्टेप 5: फिर अभ्यर्थी रिजल्ट को डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: आखिरी में उम्मीदवार रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI