SEBA Assam HSLC Result 2020: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम ने 10वीं एचएसएलसी और एएचएम का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट results.sebaonline.org पर जारी कर दिया है. इस रिजल्ट को results.sebaonline.org , resultsassam.nic.in और assamresult.in पर देखा जा सकता है.

असम बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 64.80 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पादुम पाखुड़ी हाई स्कूल (Padum Pukhuri High School ) के छात्र धृतिराज बास्तव कलिता (Dhritiraj Bastav Kalita)  ने 600 में से 595 मार्क्स हासिल कर बोर्ड परीक्षा को टॉप किया है. यहाँ पर यह भी बतादें कि गत वर्ष टॉपर रहीं मेघाश्री बोरा को 600/ 594 अंक प्राप्त हुए हैं जो कि इस वर्ष के टॉपर से 1 अंक कम है.

इस परीक्षा में लड़कों का प्रदर्शन लड़कियों की तुलना में अच्छा रहा. जहाँ लड़कों का पास प्रतिशत 66.93 रहा वहीं 10वीं की परीक्षा में मात्र 62.91 प्रतिशत लड़कियां पास हो सकी. वर्ष 2020 की 10वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले कुल 3,42,224 स्टूडेंट्स में से 48,278 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं. वहीँ सेकेंड डिविजन पास होने वाले 77,850 स्टूडेंट्स और थर्ड डिविजन पास होने वाले 95,829 स्टूडेंट्स रहे.

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम के सचिव सुरंजना सेनापति ने मीडिया को बताया था कि कक्षा 10वीं या एचएसएलसी परीक्षा परिणाम 6 जून को सुबह 9 बजे घोषित किया जाएगा. परन्तु यह रिजल्ट निर्धारित समय से 20 मिनट पहले अर्थात 8.40 पर ही घोषित कर दिया गया.

इस वर्ष (2020) असम बोर्ड 10वीं की परीक्षा में  3,42,224 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इस बार का पास प्रतिशत 64.80 रहा. जबकि पिछले साल (2019) 60.23 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.

असम बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट, 2019 एक नजर में

पिछले वर्ष (2019) असम एचएसएलसी (10वीं) परीक्षा में 60.23% स्टूडेंट्स पास हुए थे. मेघाश्री बोरा ने 600/594 मार्क्स के साथ 10 वीं परीक्षा को टॉप किया था. असम बोर्ड 10वीं में बैठने वाले 3,42,702 स्टूडेंट्स में से 2,02,508 पास हुए थे. इसमें 62.69 प्रतिशत लड़के और 57.99 प्रतिशत लड़कियां पास हुई.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI