Assam Board 10th Result 2020: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम (SEBA) कल यानी 6 जून को 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा. असम बोर्ड एचएसएलसी रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.sebaonline.org , resultsassam.nic.in और assamresult.in पर अपलोड किया जायेगा. सभी परीक्षार्थी यहाँ से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट अपनी जन्मतिथि और रोल नंबर की मदद से चेक कर सकेंगे.


बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम के सचिव सुरंजना सेनापति ने मीडिया को बताया कि कक्षा 10वीं या एचएसएलसी परीक्षा परिणाम 6 जून को सुबह 9 बजे घोषित किया जाएगा. इस वर्ष असम बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा में करीब 3 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. जिनका कल 10वीं का रिजल्ट घोषित होते ही इंतजार ख़त्म हो जायेगा.


इस बार असम बोर्ड मुहैया कराएगा डिजिटल मार्कशीट  


आपको बतादें कि असम बोर्ड की एचएसएलसी की परीक्षा फरवरी माह में आयोजित की गई थी. परन्तु लॉकडाउन के कारण इसका रिजल्ट जारी करने में देरी हुई. इस वर्ष असम बोर्ड स्टूडेंट्स को पहले डिजिटल मार्कशीट उपलब्ध करवायेगा. इस डिजिटल मार्कशीट के आधार पर छात्र कक्षा 11वीं में एडमिशन ले सकेंगें. मार्कशीट और सर्टीफिकेट की हार्ड कापी स्टूडेंट्स को बाद में दी जाएगी.


असम बोर्ड 10वीं रिजल्ट, 2019 पर एक नजर   


वर्ष 2019 की बात करें तो असम बोर्ड के कक्षा 10वीं के परिणाम 15 मई 2019 को घोषित किए गए थे. इस वर्ष असम बोर्ड की एचएसएलसी परीक्षा में 60.23 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. मेघाश्री बोरा ने इस वर्ष कक्षा 10वीं की परीक्षा को टॉप किया था. मेघाश्री ने कुल 594 अंक हासिल किए थे.


आपको बता दें कि असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (एएचएसईसी) असम बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे (एएचएम रिजल्ट) 25 जून को जारी करेगी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI