(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सेबी सहायक प्रबंधक परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे कर सकते हैं चेक
भारतीय सुरक्षा और विनिमय बोर्ड ने ग्रेड ए सीबीटी परीक्षा 2022 के नतीजे घोषित कर दिए है. उम्मीदवार आधिकारिक साइट के माध्यम से इन्हें देख सकते हैं.
सेबी यानी भारतीय सुरक्षा और विनिमय बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर ग्रेड ए सीबीटी परीक्षा 2022 (सहायक प्रबंधक) के लिए चरण 2 के परिणाम को घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार ग्रेड ए सीबीटी परीक्षा 2022 में उपस्थित हुए थे, वे सेबी की आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर जाकर अपने परिणाम को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
सेबी ग्रेड ए की ऑनलाइन परीक्षा को 20 मार्च 2022 को जनरल स्ट्रीम, लीगल स्ट्रीम, रिसर्च स्ट्रीम और राजभाषा स्ट्रीम के लिए आयोजित किया गया था. चरण 2 परीक्षा में सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों को चरण 3 में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. चरण 3 के अनुरूप उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को समय पर सूचित किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को ही अगले चरण के इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसके लिए जो भी उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट नहीं हुए हैं, उन्हें आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा. उम्मीदवार हिंदी या अंग्रेजी में साक्षात्कार का विकल्प चुन सकते हैं. दूसरे चरण में प्राप्त अंकों का वेटेज 85% होगा. वहीं इंटरव्यू में प्राप्त अंकों को 15 प्रतिशत का वेटेज दिया जाएगा.
जानिए कैसे उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं अपने परिणाम
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार सेबी की आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर जाएं.
- चरण 2: फिर वे ‘करियर’ सेक्शन पर क्लिक करें.
- चरण 3: यहां पर ‘सेबी ग्रेड ए भर्ती 2022’ के लिंक पर उम्मीदवार क्लिक करें.
- चरण 4: इसके बाद उम्मीदवारों के सामने एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी.
- चरण 5: यहां से उम्मीदवार सेबी ग्रेड ए के परिणाम 2022 को डाउनलोड कर सकते है.
प्रसार भारती में निकली इन पदों पर वैकेंसी, आवेदन करने का अंतिम मौका, जल्द करें आवेदन
आज 2 बजे जारी किए जाएंगे UPTET के परिणाम, इतने प्रतिशत उम्मीदवारों ने पिछले वर्ष की थी परीक्षा पास
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI