Symbiosis National Aptitude Test result 2020: सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (एसएनएपी) 2020 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट snaptest.org पर जारी कर दिया गया है. जो कैंडिडेट्स SNAP 2020 की परीक्षा के सभी सेशन में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. एसएनएपी 2020 परीक्षा { सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट } का पहले चरण 20 दिसंबर 2020 को, दूसरा चरण 6 जनवरी, 2021 को और तीसरा चरण 9 जनवरी 2021 को आयोजित किया गया था. यह परीक्षा कंप्यूटर-आधारित मोड में हुई थी. यह परीक्षा हर रोज एक शिफ्ट में हुई थी. इसके लिए 1 घंटे का समय तय था.
SNAP 2020 रिजल्ट कैसे करें चेक
उम्मीदवार SNAP 2020 परीक्षा का स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा.
- SNAP 2020 का रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट @org पर क्लिक करें.
- होमपेज पर रिजल्ट लिंक पेज पर क्लिक करें. अब अपने SNAP ID और पासवर्ड डालकर सबमिट करें.
- स्क्रीन पर SNAP 2020 परीक्षा का परिणाम शो हो जाएगा. जिसका एक प्रिंट आउट ले लें.
SNAP 2020 क्या है?
सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (एसएनएपी टेस्ट) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो प्रबंधन में स्नातकोत्तर और स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए आयोजित की जाती है.
SNAP 2020 Result: जारी होने के बाद जानें क्या होगा?
सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इसके बाद सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड) विश्वविद्यालय और अन्य भाग लेने वाले कॉलेज शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे. एसएनएपी 2020 रिजल्ट में प्राप्त सेक्शन वाइज कट-ऑफ के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची तैयार की गई है. सभी चयनित उम्मीदवारों को अब नीचे दिए गए राउंड में शमिल होने के लिए उपस्थित होना होगा.
- ग्रुप एक्सरसाइज और पर्सनल इंटरैक्शन -GE-PI
- राइटिंग एबिलिटी टेस्ट - WAT
- फाइनल सेलेक्शन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI