सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय ने अपने अंडरग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए SPPU परिणाम 2021 की घोषणा कर दी है. जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी वे SPPU आधिकारिक वेबसाइट unipune.ac.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं.


बता दें कि सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय ने बीएससी, बैचलर इन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक, एमकॉम और एमबीए समेत कई प्रोग्राम्स के नतीजे घोषित किए हैं.


SPPU परिणाम 2021 कैसे ऑनलाइन चेक करें?


एग्जाम देने वाले सभी स्टूडेंट्स इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.


1-सबसे पहले  SPPU की आधिकारिक साइट unipune.ac.in पर जाएं.


2-होमपेज पर, रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.


3- ऐसा करते ही एक नई विंडो ओपन हो जाएगी, यहां रेलिवेंट कोर्स के लिंक पर क्लिक कर दें.  


4- अब लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.


5- ऐसा करते ही पुणे विश्वविद्यालय का परिणाम कंप्यूटर स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.


6- अपना परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी ले लें.


इन प्रोग्राम्स के भी रिजल्ट घोषित किए गए


 इससे पहले पुणे यूनिवर्सिटी (SPPU) ने कई और प्रोग्राम्स के परिणाम जारी किए थे. इनमें डिप्लोमा इन टैक्सेशन लॉ, डिप्लोमा इन लेबर लॉ एंड लेबर वेलफेयर, डिप्लोमा कोर्स इन साइबर लॉ, सर्टिफिकेट कोर्स इन फॉरेंसिक एंड मेडिकल ज्यूरिसप्रूडेंस के अलावा अक्टूबर 2020 में हुए कई दूसरे फाइनल ईयर और सेमेस्टर एग्जाम के नतीजे घोषित किए गए थे.


ये भी पढ़ें


CGBSE 10th Result 2021 : छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड का परिणाम आज होगा घोषित, जानें कैसे और कहां करें परिणाम चेक


MCGM Recruitment 2021: लैब टेक्नीशियनों और फार्मासिस्टों के 185 पदों के लिए करें अप्लाई, 28 मई 2021 है लास्ट डेट


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI