SRMJEEE 2021 का परिणाम SRM विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट srmist.edu.in पर घोषित कर दिया गया है. वे उम्मीदवार जो एसआरएमजेईईई फेज-1 परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके अपना परिणाम देख सकते हैं. बता दें कि  एसआरएम यूनिवर्सिटी ने 23 और 24 मई को रिमोट प्रोक्टर्ड मोड में परीक्षा आयोजित की थे. कोरोना मामलों में वृद्धि के कारण छात्रों ने अपने घर से परीक्षा दी थी.


SRMJEEE 2021 रिजल्ट की डिटेल्स भी एसआरएम यूनिवर्सिटी द्वारा ईमेल के माध्यम से भेजी जाएंगी. SRMJEEE परिणाम 2021 डिटेल्स में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, आवेदन संख्या, प्रतिशत स्कोर, रैंक आदि जैसे विवरण शामिल होंगे.  बता दें कि SRMJEEE 2021 फेज-1 एग्जाम 23 और 24 मई, 2021 को आयोजित किया गया था.


25 और 26 जुलाई  को होगी SRMJEEE 2021 फेज 2 परीक्षा


बता दें कि अब  SRMJEEE 2021 फेज 2 परीक्षा 25 और 26 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी. फिलहाल पंजीकरण प्रक्रिया जारी है. SRMJEEE फेज -2 परीक्षा के आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई है. बता दें कि SRMJEEE फेज- 2 परीक्षा का मॉक टेस्ट 23 जुलाई को जारी किया जाएगा. SRMJEEE फेज-2 परिणाम 29 जुलाई को जारी किया जाएगा. यदि कोई उम्मीदवार चरण 1 परीक्षा में अपने मार्क्स से संतुष्ट नही है तो  वे फेज 2 की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.


SRMJEEE  रिजल्ट 2021 ऐसे करें चेक


1-सबसे पहले SRM संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर जाएं
2. होमपेज पर उपलब्ध SRMJEE रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें.
3. एक नए लॉगिन पेज पर आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा.
4. अपना रिजल्ट देखने के लिए सब्मिट पर क्लिक करें.
5. एसआरएम चरण 1 परिणाम 2021 की जांच करें.
6. भविष्य में उपयोग के लिए इसे सेव करें और डाउनलोड करें.


परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा


परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को SRMJEEE काउंसलिंग 2021 में भाग लेने के लिए बुलाया जाएगा. सफल उम्मीदवारों का काउंसलिंग लेटर आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एसआरएम विश्वविद्यालय द्वारा बताए गए कार्यक्रम के अनुसार आवंटित वेन्यू पर रिपोर्ट करना होगा. उम्मीदवारों को सभी ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स भी SRMJEEE  काउंसलिंग सेंटर पर ले जाने होंगे


ये भी पढ़ें


UPSSSC पीईटी एग्जाम क्या है? किन पदों पर भर्ती के लिए किया जाता है आयोजित? यहां जानें पूरी डिटेल्स


MUHS Final Year Exam 2021: पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स MD / MS फाइनल ईयर की परीक्षा 16 अगस्त तक स्थगित


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI