SSC CGL 2020 Tier-II Result Announced: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल टियर II (2020) परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किए गए परिणाम को देख सकते हैं. परिणाम के साथ आयोग ने कैटेगरी के अनुसार कट ऑफ की लिस्ट भी जारी की है.


आपको बता दें कि एसएससी सीजीएल टियर II (2020) परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी 2022, 29 जनवरी 2022 और 3 फरवरी 2022 को हुआ था. परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित हुई थी. टियर- III (वर्णनात्मक पेपर) की परीक्षा 6 फरवरी 2022 को देश भर में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित हुई थी. जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा में सफ​​ल उम्मीदवार 5 मई से लेकर के 26 मई तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने व्यक्तिगत अंक को चेक कर सकते है.


घोषित परिणाम में कुल 1,652 उम्मीदवारों को सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (एएओ) के पद के लिए, 2,309 जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (जेएसओ) के पदों के लिए और 31,946 को अन्य पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. उम्मीदवार अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


जानिए कैसे उम्मीदवार कर सकते हैं अपने परिणाम चेक



  • चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

  • चरण 2: उसके बाद होम पेज पर दिए गए परिणाम के टैब पर क्लिक करें.

  • चरण 3: यहां मौजूद लिंक पर उम्मीदवार क्लिक करें.

  • चरण 4: उसके बाद उम्मीदवार का परिणाम उनके स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • चरण 5: रोल नंबर की मदद से उम्मीदवार अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं.


​​HPSC HCS Judicial Main Admit Card: इस भर्ती की मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां से कर पाएंगे डाउनलोड


​DSSSB Answer Key: इस परीक्षा की Answer Key बोर्ड ने की जारी, ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI