SSC CGL 2018 Result 2021: एसएससी सीजीएल 2018 के फाइनल नतीजे आज होंगे जारी @ ssc.nic.in, ऐसे करें चेक
SSC CGL 2018 Final Result 2021: कर्मचारी चयन आयोग आज 31 मार्च 2021 को एसएससी सीजीएल 2018 (SSC CGL 2018) के फाइनल नतीजे घोषित करेगा जो कि परीक्षा में शामिल सभी कैंडिडेट्स के लिए एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर उपलब्ध होगा.
SSC CGL 2018 Final Result: एसएससी सीजीएल 2018 में शामिल हुए परीक्षार्थियों के लिए एक बड़ी खबर है. कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) द्वारा आज 31 मार्च, 2021 को एसएससी सीजीएल 2018 (SSC CGL 2018) का रिजल्ट जारी किया जाएगा. एसएससी सीजीएल 2018 का यह रिजल्ट परीक्षार्थियों के लिए आयोग की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा. ऐसे में कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2018 में शामिल उम्मीदवार एसएससी द्वारा प्राधिकृत पोर्टल को लॉग इन करके होमपेज पर रिजल्ट चेक करने के लिए दिए गए स्थान पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे चेक कर पाएंगे.
जो कैंडिडेट्स एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2018 के टियर -3 में सफल होने के बाद डॉक्यूमेंट्स, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड में शामिल हुए थे. वे रिजल्ट जरी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके और निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके रिजल्ट चेक कर पायेंगें.
SSC CGL 2018 final result: ऐसे कर सकेंगे चेक
- सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट nic.in को लॉग इन करें.
- होम पेज पर SSC CGL Final Result 2018 लिंक पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही एक पीडीएफ फाइल खुलेगी जिसपर कैंडिडेट्स अपने रोल नंबर से रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेबल एग्जाम 2018 टियर-I की परीक्षा का आयोजन 4 से 19 जून, 2019 तक किया गया था. वहीं जो कैंडिडेट्स एसएससी सीजीएल टियर I की परीक्षा में सफल हुए थे, उन्हें 1 से 13 सितंबर, 2019 तक आयोजित SSC CGL टियर II की परीक्षा में शामिल किया गया था. जो कैंडिडेट्स टियर- 2 की परीक्षा में सफल घोषित किया गया था. उन्हें 29 दिसंबर, 2019 को आयोजित टियर III की परीक्षा में शामिल किया गया था. एसएससी सीजीएल टियर III परिणाम 30 सितंबर, 2020 को घोषित किया गया था. कर्मचारी चयन आयोग {SSC} ने 18 और 19 दिसंबर, 2020 को स्किल टेस्ट परीक्षा आयोजित की थी. वहीं 27 जनवरी 2021 को दस्तावेज़ वैरीफिकेशन राउंड शुरू हुआ था.
एसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा 2018 के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 11271 रिक्त पदों को भरा जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI