SSC ने जारी किया CGL 2021 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
SSC CGL Final Result 2023: एसएससी ने सीजीएल 2021 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते हैं.
SSC CGL Final Result 2023 Declared: कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL 2021) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा के नतीजे देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए केंद्र सरकार के अधीन आने वाली सरकारी विभागों में भर्तियां होंगी. उम्मीदवार भर्ती के लिए आयोजित होने वाले इंटरव्यू राउंड में शामिल होने के लिए नतीजे देख सकते हैं. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए नतीजे चेक कर सकते हैं.
एसएससी की तरफ से जारी इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 23 दिसंबर 2021 को शुरू हुई थी. इस भर्ती के लिए टियर 1 एग्जाम का आयोजन 11 अप्रैल से लेकर 21 अप्रैल 2022 तक किया गया था. जिसके बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 15 जनवरी से 31 जनवरी 2023 तक बुलाया गया था. अब इस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परिणाम में उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर, कैटेगरी और रैंक दी गई है.
इन पद पर होनी है भर्तियां
सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, इंस्पेक्टर परीक्षक, आयकर निरीक्षक, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, सहायक, केंद्रीय उत्पाद शुल्क निरीक्षक, सहायक अनुभाग अधिकारी आदि.
इस तरह चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करें के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर Results के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार Combined Graduate Level Examination, 2021 Declaration of Final Result के लिंक पर जाना होगा.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार अगले पेज पर Check Result के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार का रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा.
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार अपना नाम या रोल नंबर सर्च करके परिणाम चेक कर सकते हैं.
- स्टेप 7: परिणाम चेक करने के बाद उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.
रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक
यह भी पढ़ें- GATE 2023 Result: गेट 2023 परीक्षा में इन छात्रों ने किया टॉप, यहां देखें विषयवार टॉपर्स की लिस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI