SSC CGL Final Result 2018: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय {एसएससी सीजीएल 2018} भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट 2018 और कट ऑफ मार्क्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध है. जो कैंडिडेट्स एसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा के स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंटस वेरीफिकेशन में शामिल हुए थे. वे अपने रिजल्ट आयोग की साईट पर अपलोड पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं. इस पीडीएफ फाइल में कैटेगरी वाइज कट ऑफ़ फाइनल रूप से सेलेक्ट हुए कैंडिडेट्स की संख्या दी गई है.
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी एसएससी सीजीएल परीक्षा रिजल्ट संबंधी नोटिस के मुताबिक, इस परीक्षा के जरिए कुल 11103 कैंडिडेट्स को देश के विभिन्न विभागों में नियुक्त करने की सिफारिश की गई है. इनमें 5703 अनारक्षित श्रेणी के हैं. जबकि 2867 कैंडिडेट्स ओबीसी, 1690 एससी, 845 एसटी कोटो के चयनित किये गए हैं.
SSC CGL Final Result 2018- डायरेक्ट लिंक
नोटिस के जरिए आयोग ने बताया है कि 48 अभ्यर्थियों को टियर-3 में सफल होने के बाद भी अंतिम चयन में शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि इन परीक्षार्थियों ने उत्तर पुस्तिका पर हस्ताक्षर नहीं किया था. वहीँ 8 कैंडिडेट्स ऐसे हैं जिनके रिजल्ट अनुचित साधन के उपयोग के चलते रोक दिया गया है.
विदित है कि एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 4 जून से 9 जून 2019 के बीच आयोजित की गई थी. इनमें सफल अभ्यर्थियों को टियर-II में शामिल होने का अवसर प्रदान किया गया था. एसएससी सीजीएल टियर-II की परीक्षा 11 सितंबर से 13 सितंबर 2019 के बीच हुई थी. टियर-2 में सफल घोषित कैंडिडेट्स को 29 दिसंबर 2019 को आयोजित टियर-III की परीक्षा में शामिल किया गया था. टियर-III के नतीजे 30 सितंबर 2020 को जारी हुए.
SSC CGL 2018 final result: यूं करें चेक
- आयोग की ऑफिशियल साईट nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर Combined Graduate Level (CGL) Examination, 2018 - Declaration of the Final Result पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही रिजल्ट की पीडीएफ फाइल खुल जायेगी. इस पर अपने रोल नंबर से अपना रिजल्ट चेक करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI