SSC CGL Result 2019: टियर-1 परीक्षा का परिणाम घोषित, 1.53 लाख छात्र पास, ऐसे चेक करें रिजल्ट
SSC CGL Tier 1 Result 2019: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
SSC CGL Tier 1 Result 2019-20: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की प्रारंभिक परीक्षा टियर-1 का रिजल्ट बुधवार को घोषित हो गया. परीक्षा में देशभर से शामिल हुए 9 लाख 78 हजार 103 परीक्षार्थियों में से 1 लाख 53 हजार 621 पास हुए हैं. यही छात्र अगले चरण की परीक्षा यानी टियर-टू के लिए लिए सफल हुए हैं.
एसएससी सीजीएल 2019 टियर 1 परीक्षा ( SSC CGL 2019 Tier 1 examination ) 3 मार्च 2020 से 9 मार्च 2020 के बीच हुई थी. जो कैंडीडेट्स सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2019 में सफल हुए हैं, वो एसएससी सीजीएल टियर- 2 में शामिल होने के पात्र हैं. एसएससी CGL टियर- II परीक्षा को 14 से 17 अक्टूबर 2020 के बीच होने की संभावना है.
एसएससी सीजीएल ने पास हुए छात्रों की तीन लिस्ट जारी की है. असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर और असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर के लिए 8,951 छात्र पास हुए हैं. सांख्यिकी अधिकारी और सांख्यिकी अन्वेषक ग्रेड-टू के लिए 19,391 छात्र सफल हुए. तीसरी लिस्ट में शामिल 1,25,279 छात्र टियर-टू में पहले और दूसरे प्रश्न पत्र की परीक्षा देंगे.
SSC CGL 2019 Tier I Result: ऐसे कर सकेंगे चेक एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2019 की घोषणा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर की गयी है. परीक्षा में शामिल छात्रों को मिले नंबर के साथ अंसर शीट 7 जुलाई को इस वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.
- कैंडीडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल साईट ssc.nic.in को लॉग इन करें
- Result सेक्शन पर जाकर CGL टैब पर क्लिक करें
- “Combined Graduate Level Examination Tier-1 Result 2019” के लिंक पर क्लिक करें
- क्लिक करते ही SSC CGL Tier-I Result (PDF File) आपके सामने ओपन हो जाएगी
ये भी पढ़ें- धांसू फीचर्स के साथ आज लॉन्च हो रहा है Honor X10 Max, Redmi के इस फोन से होगा मुकाबला एक्ट्रेस मोहना कुमारी सिंह के बाद उनके भाई को हुआ कोरोना संक्रमण, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI