SCC CGL Tier 3 Result 2021 Declared: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2021 के नतीजे (SSC CGL Tier 3 Result) जारी कर दिए हैं. ये नतीजे टियर 3 परीक्षा के हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एसएससी सीजीएल टियर 3 परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से परिणाम चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – ssc.nic.in. यहां से मेरिट लिस्ट डाउनलोड की जा सकती है. ये परीक्षा उन कैंडिडेट्स के लिए आयोजित की गई थी जिन्होंने टियर टू एग्जाम पास कर लिया था.
अब है अगले राउंड की बारी
टियर टू परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स ने टियर 3 परीक्षा दी थी, जिसके नतीजे अब घोषित हुए हैं. इसमें 38,000 से ज्यादा कैंडिडेट्स ने भाग लिया था. टियर थ्री में सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को अब अगले चरण की परीक्षा यानी टियर 4 एग्जाम में बैठना होगा. इस राउंड में मुख्य तौर पर डीवी वैरीफिकेशन, सीपीटी और डीईएसटी का आयोजन होगा.
क्या लिखा है नोटिस में
इस बाबत जारी नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक ‘टियर- I, टियर- II और टियर- III परीक्षाओं में योग्य उम्मीदवारों के कुल प्रदर्शन के आधार पर, उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन / कौशल परीक्षा यानी कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा (CPT) और डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट (DEST) में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.’
रिजल्ट के साथ ही डीवी राउंड/स्किल टेस्ट में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स की लिस्ट और कट-ऑफ मार्क्स भी जारी किए गए हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ssc.nic.in पर.
- यहां Result नाम की टैब पर जाएं और फिर CGL सेक्शन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (टियर III), 2021 नाम का लिंक दिया होगा. इस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एसएससी सीजीएल टियर 3 की मेरिट लिस्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- यहां से इसे डाउनलोड करें और अपना रोल नंबर लिस्ट में सर्च करें.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: बिहार पुलिस में निकली बंपर बहाली, भरे जाएंगे 75,000 से अधिक पद
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI