SSC CHSL 2024 Tier 1 Result Out: कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (SSC CHSL) 2024 टियर-1 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 1 से 11 जुलाई तक आयोजित की गई थी. उत्तर कुंजी 18 जुलाई को जारी की गई थी और आपत्तियां 24 जुलाई तक दर्ज की जा सकती थीं. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही अभ्यर्थी नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 


कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही योग्य और अयोग्य उम्मीदवारों के अंक और अंतिम उत्तर कुंजी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करेगा.  इसके साथ ही, परीक्षा के Tier-II का शेड्यूल भी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. SSC CHSL Tier 1 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी, जिसके माध्यम से विभिन्न विभागों में लगभग 3,712 रिक्तियों को भरा जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


यहां क्लिक कर देखें लिस्ट 1


यहां क्लिक कर देखें लिस्ट 2 


किस तरह चेक करें रिजल्ट



  • स्टेप 1: उम्मीदवार रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुल जाएगा.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवारों को एसएससी सीएचएसएल टियर I रिजल्ट 2024 लिस्ट 1 और लिस्ट 2 पर क्लिक करना होगा.

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवारों के सामने एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवार अपने रोल नंबर और अन्य डिटेल्स देख सकते हैं.

  • स्टेप 6: फिर अभ्यर्थी इस पेज को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिस


यह भी पढ़ें- कैसे बन सकते MARCOS? कितनी मिलती है सैलरी, सबसे पहले करना होता है ये काम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI