SSC CHSL Result 2019: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2019 के टियर-1 का रिजल्ट {SSC CHSL Result 2019 Tier 1 result } जारी कर दिया है. एसएससी ने सीएचएसएल भर्ती परीक्षा टियर -1 के नतीजे 15 जनवरी को दे शाम जारी किये हैं. SSC CHSL Result 2019 Tier 1 की परीक्षा में कुल 44,856 कैंडिडेट्स सफल घोषित किए गए हैं. वे सभी  कैंडिडेट्स जिन्होंने  एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2019 के टियर -1 एग्जाम में शामिल हुए थे वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

जो कैंडिडेट्स SSC CHSL Result 2019 Tier 1 की परीक्षा में क्वालीफाई हुए हैं उन्हें टियर -2 की परीक्षा में शामिल होना होगा. एसएससी ने CHSL Result 2019 Tier 1 के नतीजे के साथ कट ऑफ भी घोषित किया है. यह कटऑफ कैटगरीवाइज जारी किया गया है.

SSC Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2019, Declaration of result of Tier-I for appearing in Tier-II (Descriptive Paper) ----------ऑफिशियल रिजल्ट 

आयोग द्वारा जारी कैटेगरीवाइज कटऑफ मार्क्स के मुताबिक़ अनारक्षित कैटगरी की कटऑफ 159.52 गई है. वहीँ ओबीसी कैटगरी का कट ऑफ़ 156.10198 है. .

Cut-off Marks Candidates Available

UR 159.5244 8321*
SC 136.1036 7566
ST 127.3284 3557
OBC 156.102 12380
EWS 149.9815 7074
ESM 87.32036 3987
OH 124.366 608
HH 81.0802 575
VH 123.7886 535
Other PwD 74.32943 253
Total ----------- 44856

 जारी नोटिस के मुताबिक व्यक्तिगत मार्क्स उम्मीदवारों की आधिकारिक वेबसाइट पर 19 जनवरी 2021 को अपलोड किए जाएंगे. जो कि 18 फऱवरी 2021 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे. इस लिए कैंडिडेट्स को चाहिए कि वे अपने मार्क्स 18 फरवरी  2021 के पहले डाउनलोड कर लें.

नोटिस के मुताबिक़ एसएससी सीएचएसएल टियर-1 की फाइनल आसंर की 21 जनवरी 2021 को अपलोड की जाएगी. अब एसएससी सीएचएसएल टियर-2 परीक्षा 14 फऱवरी 2021 को आयोजित की जाएगी.

उल्लेखनीय है कि एसएससी सीएचएसएसल भर्ती परीक्षा टियर -1 का एग्जाम 17 मार्च से 19 मार्च 2020 और 12 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2020 के बीच आयोजित किया गया था. इस परीक्षा की आंसर की 6 नवंबर 2020  को जारी की गई थी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI