SSC GD Constable Final Result 2021 Declared: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एसएससी का ये एग्जाम दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से नतीजे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – ssc.nic.in वे कैंडिडेट्स जो सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) परीक्षा 2021 में बैठे हों, वे वेबसाइट से रिजल्ट देख सकते हैं.
इन डेट्स पर हुआ था रिटेन एग्जाम
बता दें कि विभिन्न फोर्स के लिए इस परीक्षा का आयोजन 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 के बीच हुआ था. ये एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम था जिसमें बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था. इसमें पास कैंडिडेट्स ने आगे के चरणों की परीक्षा दी थी.
कई चरण में हुई थी परीक्षा
लिखित परीक्षा में पास कैंडिडेट्स ने पीईटी/पीएसटी टेस्ट दिया था. लिखित परीक्षा के नतीजे 25 मार्च 2022 के दिन जारी हुए थे. इसमें सेलेक्टेड कैंडिडेट्स पीईटी टेस्ट के लिए गए थे. पीईटी टेस्ट के नतीजे 12 अगस्त 2022 के दिन जारी हुए थे और इन कैंडिडेट्स का डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन हुआ था. ये मेडिकल एग्जाम 12 सितंबर से 04 अक्टूबर 2022 के बीच आयोजित हुआ था.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ssc.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – SSC Constable GD Final Result 2021. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं. ये भविष्य में काम आएगा.
- अभी कैंडिडेट्स के मार्क्स कमीशन की वेबसाइट पर अपलोड नहीं हुए हैं पर ऐसा जल्दी ही होगा.
- अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
एसएससी जीडी कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट (पुरुष) देखने के लिए यहां क्लिक करें. एसएससी कांस्टेबल जीडी फाइनल रिजल्ट (महिला) देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: भारतीयों के लिए कनाडा में जॉब पाने का बढ़िया मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI