Sarkari Result: SSC CPO परीक्षा 2022 के नतीजे घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
SSC Result 2022: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एसएससी एसआई दिल्ली पुलिस पद के लिए हुई परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. ये रिजल्ट पेपर वन के हैं. नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से करें चेक.
SSC CPO Result 2022 Declared: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – ssc.nic.in. वे उम्मीदवार जो दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर पद के लिए हुई परीक्षा में शामिल हुए हों, वे एसएससी की वेबसाइट से इस कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम का परिणाम चेक कर सकते हैं.
इन डेट्स पर हुई थी परीक्षा
एसएससी सब इंस्पेक्टर पद के लिए इस परीक्षा का आयोजन 09 से 11 नवंबर 2022 के बीच किया गया था. कैंडिडेट द्वारा प्राप्त किए गए अंक नॉर्मलाइज किए गए हैं. इन अंकों का इस्तेमाल ही रिजल्ट के लिए किया जाएगा.
इतने कैंडिडेट्स का हुआ है सेलेक्शन
नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक पीईटी/पीएसटी राउंड के लिए कुल 68,364 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. ये एग्जाम सीएपीएफ द्वारा आयोजित किया जाएगा जिसका शेड्यूल कमीशन के रीजनल ऑफिसेस द्वारा कुछ समय में घोषित किया जाएगा.
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
- रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ssc.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर Result नाम की टैब दिखेगी. इस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर कैंडिडेट को ये लिंक मिलेगा - Sub-Inspector in Delhi Police and CAPFs Examination, 2022 (Paper-I) result link. इस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से कैंडिडेट रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
- नतीजे देखें, चेक करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- अन्य किसी भी जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
मेल कैंडिडेट्स के नतीजे देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
फीमेल कैंडिडेट्स के नतीजे देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: CBSE CTET परीक्षा का शेड्यूल जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI