SSC Result 2021: दिल्ली पुलिस और CAPF सब-इंस्पेक्टर PET/PST 2020 परिणाम घोषित, यहां चेक करें डिटेल्स
SSC दिल्ली पुलिस और CAPF सब-इंस्पेक्टर PET/PST 2020 क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स अब परीक्षा प्रक्रिया के पेपर- II में उपस्थित होने के लिए एलिजिबल हैं. पेपर II 8 नवंबर, 2021 को आयोजित किया जाएगा.
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस में SI और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स(CAPF) भर्ती 2020 के लिए आयोजित किए गए फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार इन टेस्ट में शामिल हुए थे वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
कुल 5572 उम्मीदवारों ने PST-PET टेस्ट क्वालीफाई किया है
SSC ने दिल्ली पुलिस और CAPF परीक्षा 2020 में SI के पेपर I का परिणाम पहले ही घोषित कर दिया था. परिणाम 26 फरवरी 2021 और 30 मार्च 2021 को घोषित किया गया था. कुल 28227 उम्मीदवारों ने पेपर I क्वालिफाई किया था जो उस समय पीईटी/पीएसटी परीक्षा के लिए एलिजिबल थे. इनमें से 11164 कैंडिडेट्स PET परीक्षा में शामिल हुए और इनमें से कुल 5572 उम्मीदवारों ने फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) / फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) क्वालिफाई किया है.
SSC दिल्ली पुलिस परिणाम 2021 - PST और PET के लिए क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार
- PET और PST में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या- 11164
- PET और PST पास करने वाले उम्मीदवारों की संख्या - 5572
- PET और PST क्वालीफाई करने वाली महिला उम्मीदवारों की संख्या- 478
- पीईटी और पीएसटी क्वालीफाई करने वाले पुरुष उम्मीदवारों की संख्या – 5094
कैसे करें SSC CPO SI PET/ PST रिजल्ट 2021 चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक कर दें और अगले पेज पर CAPF टैब पर क्लिक करें.
- इसके बाद दिखाई दे रहे लिंक, 'Sub -Inspector in Delhi Police और सीएपीएफ एग्जामिनेशन 2020- लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स क्वालीफाईड इन PET/PST फॉर पेपर II' पर क्लिक करें.
- इसके बाद पीडीएफ ओपन हो जाएगा.
- अपना SSC CPO SI PET/ PST रिजल्ट 2021 डाउनलोड करें और प्रिंट भी लेकर रख लें.
SSC पेपर II परीक्षा 8 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी
उम्मीदवार ध्यान दें कि इन उम्मीदवारों को अब पेपर- II परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. SSC पेपर- II परीक्षा 8 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी. क्वालीफाईड कैंडिडेट्स के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
GATE 2022: गेट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन 30 सितंबर तक बढ़ी, चेक करें लेटेस्ट अपडेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI