SSC Delhi Police Constable Answer Key: एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की आंसर-की जारी, इस Direct Link से करें चेक
SSC Delhi Police Constable Answer Key 2020: एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 की आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी गई है. 7 जनवरी 2021 तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं.
SSC Delhi Police Constable Answer Key 2020: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 की आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है. यह आंसर की एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है? 27 नवंबर 2020 से 16 दिसंबर 2020 के बीच आयोजित एसएससी दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आंसर-की चेक कर सकते हैं. एसएससी दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा की अंसार की चेक करने के लिए परीक्षार्थी को अपने पासवर्ड और एग्जाम रोल नंबर की जरूरत होगी.
SSC Delhi Police Constable Answer Key 2020- Direct Link
विदित है कि दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 को 27 नवंबर 2020 से 16 दिसंबर 2020 के बीच देश भर के विभिन्न केद्रों पर आयोजित किया गया था. अगर किसी परीक्षार्थी को किसी प्रश्न के उत्तर पर कोई आपत्ति है तो वह अपनी आपत्ति ऑनलाइन मोड से 31 दिसंबर 2020 से 7 जनवरी 2021 के बीच दर्ज करवा सकता है. कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि हर एक आपत्ति के लिए उन्हें 100 रुपये का भुगतान करना होगा.
आपको बतादें कि परीक्षार्थी अंतिम तिथि तक अपनी रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर लें क्योंकि उसके बाद इसका लिंक इन-एक्टिव हो जायेगा.
जानें कब आयेगा? SSC Delhi Police Constable Recruitment 2020 result
अभी कुछ दिन पहले एसएससी ने विभिन्न परीक्षाओं के रिजल्ट स्टेटस जारी किया था. इस रिजल्ट स्टेटस के मुताबिक दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव पुरुष और महिला भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के नतीजे 15 मार्च 2021 को जारी किए जाएंगे. एसएससी दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा 2020 के लिए आयोग को 28 लाख 77 हजार 35 आवेदन प्राप्त हुए थे. दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त होने के बाद कैंडिडेट्स को 5,200 - 20,200 /- सैलरी+ ग्रेड वेतन 2,000 /- रुपए मिलेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI