SSC Delhi Police Constable Result 2023 Out: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा 2023 के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके परिणाम चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – ssc.nic.in. रिजल्ट के साथ ही कैंडिडेट्स मेरिट लिस्ट भी चेक कर सकते हैं. रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आप ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें नतीजे
- एसएससी दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा के नतीजे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ssc.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर उस कॉलम को तलाशें जिस पर Results लिखा हो.
- मिलने पर उस पर क्लिक करें और जब रिजल्ट का ऑप्शन खुल जाए तो उसमें Delhi Police Constable Ministerial Exam Result नाम के सेक्शन में जाएं.
- इस पर क्लिक करने पर फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपनी जरूरी इंफॉर्मेशन डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें. ये आगे आपके काम आ सकता है.
- एसएससी ने रिजल्ट के साथ ही कट-ऑफ भी रिलीज किया है. आप वेबसाइट पर जाकर इसे भी चेक कर सकते हैं.
इतने कैंडिडेट्स का हुआ है सेलेक्शन
बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के नतीजों के मुताबिक कुल 86049 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. जबकि कुल 7457 पदों के लिए इस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया है. अब इन सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को आगे के चरण यानी पीई और एमटी टेस्ट देना होगा. इसके बारे में सूचना कुछ ही समय में वेबसाइट पर जारी होगी. लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें.
रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर निकली बंपर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI