SSC GD Constable Final Result 2023 Declared: एसएससी जीडी कॉन्सटेबल परीक्षा के नतीजों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. कर्मचारी चयन आयोग ने सीएपीएफ, एसएसएफ में कॉन्सटेबल जीडी और असम राइफल्स साथ ही नॉर्केटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एग्जामिनेशन के जीडी राइफलमैन पद के लिए हुई परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ये नतीजे फाइनल हैं और इन्हें देखने के लिए ssc.nic.in पर जा सकते हैं.


ये हैं फाइनल नतीजे


बता दें कि इससे पहले भी रिजल्ट जारी किया जा चुका है लेकिन तब वह कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम और पीईटी/पीएसटी परीक्षा का था. अब जारी हुए नतीजे फाइनल हैं और इन कैंडिडेट्स का चयन अंतिम माना जाएगा. इस रिजल्ट में सभी कैंडिडेट्स के नाम है केवल मणिपुर के 597 उम्मीदवारों के नतीजे घोषित नहीं हुए हैं.


कब जारी हुए थे पिछले नतीजे


बता दें कि एसएससी कंप्यूटर बेस्ड परीत्रा के नतीजे सबसे पहले जारी हुए थे और कुल 3,70,998 कैंडिडेट्स का चयन हुआ था. ये पीईटी परीक्षा में बैठे थे. इन कैंडिडेट्स ने जब 30 जून को पीईटी परीक्षा दी तो उसमें 93,228 कैंडिडेट्स सेलेक्ट हुए. इसके बाद डीवी राउंड 17 जुलाई से 7 अगस्त के बीच आयोजित हुआ था.


अब मणिपुर की 597 वैकेंसी को छोड़कर बाकी 45,590 कैंडिडेट्स के लिए रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बारे में कोई भी डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.


रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. 


यहां निकली भर्ती


नॉर्दर्न रेलवे ने सीनियर टेक्निकल एसोसिएट पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है और अगर आप भी इच्छुक हों तो अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. आवेदन पिछले काफी समय से चल रहे हैं और जल्द ही फॉर्म भरने की लास्ट डेट भी आ जाएगी. इन पद पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 28 अगस्त 2023 है. 


यह भी पढ़ें: CBSE के इस रूल का कुछ स्कूल क्यों कर रहे हैं विरोध 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI