SSC GD Constable Result: जल्द जारी होगा एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक
SSC GD Constable Result 2023: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन बेहद जल्द ही जीडी कांस्टेबल एग्जाम का रिजल्ट जारी कर देगा. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट के जरिए देख पाएंगे.
SSC GD Constable Result Score: जो उम्मीदवार एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके लिए अच्छी खबर है. इस परीक्षा के नतीजे बेहद जल्द ही आधिकारिक साइट पर जारी कर दिए जाएंगे. जिन्हें उम्मीदवार चेक कर सकेंगे. परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवार उसे यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी चेक कर सकते हैं.
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने देश भर में इस एग्जाम का आयोजन 10 जनवरी से लेकर 14 फरवरी के बीच कराया था. परीक्षा में करीब 30 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. इसके अलावा ये अभियान कई विभागों में सिपाही के 50 हजार से जुडा खाली पद पर भर्ती करने के लिए चलाया जा रहा है. परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर तक आयोजित की गई थी. जबकि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 3 जनवरी को जारी किए गए थे.
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) आधार पर किया जाएगा. इसके अलावा ऐसे सभी उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में क्वालीफाई कर चुके हैं, उन्हें 15 अप्रैल 2023 से आयोजित पीईटी और पीएसटी परीक्षा में शामिल होना होगा. इसके अलावा आयोग की तरफ से निर्धारित समय पर एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2023 व श्रेणीवार कट ऑफ जारी किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
ऐसे कर पाएंगे नतीजे चेक
- स्टेप 1: सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: अब उम्मीदवार होम पेज पर अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार एसएससी जीडी कांस्टेबल 2023 परिणाम के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 5: अब अभ्यर्थी का एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल 2023 परिणाम अब प्रदर्शित किया जाएगा.
- स्टेप 6: फिर उम्मीदवार इसे डाउनलोड करें.
- स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार भविष्य के लिए हार्ड कॉपी निकाल लें.
यह भी पढ़ें- UP Anganwadi Recruitment 2023: यूपी में जल्द होगी आंगनबाड़ी के 53 हजार पद पर भर्तियां! यहां पढ़ें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI