SSC GD Constable Result 2023 Out: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने आज एसएससी जीडी कांस्टेबल (SSC GD Constable) के नतीजों को घोषणा कर दी है. जो उम्मीदवार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा में शामिल हुए थे. वह एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हालांकि रिजल्ट जारी हो जाने के बाद आधिकारिक साइट क्रैश हो गई है. 


इस परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी से लेकर 13 फरवरी 2023 तक किया गया था. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार पीईटी/पीएसटी में उपस्थित होने के पात्र थे. नोटिस के अनुसार, सीएपीएफ द्वारा आयोजित होने वाले पीईटी/पीएसटी के लिए चुने गए उम्मीदवारों को कॉल लेटर नोडल सीएपीएफ यानी सीआरपीएफ की ओर से जारी किए जाएंगे. जिसके लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाना होगा.  परीक्षा की फाइनल आंसर की 17 अप्रैल को जारी कर दी जाएगी. जो कि 8 मई 2023 तक उपलब्ध रहेगी. 


एसएससी के भर्ती अभियान के तहत से कुल 50,187 कांस्टेबल पद को भरा जाना है. एसएससी जीडी परीक्षा पास करने वाले शारीरिक दक्षता परीक्षा, पीईटी परीक्षा में बैठने के लिए पात्र हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं. 


कैसे देखें रिजल्ट 



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें. 

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार के सामने एक नई पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. 

  • स्टेप 4: उम्मीदवार इस फाइल में अपना रोल नंबर चेक कर लें. 

  • स्टेप 5: उम्मीदवार इस पेज को डाउनलोड कर सकते हैं. 

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार इसकी हार्ड कॉपी भी अपने पास सेव कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- ​​IIMC Admissions 2023: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन में दाखिला लेने के लिए जल्द करें अप्लाई


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI