SSC To Release GD Constable Result 2024 Soon: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन जल्द ही जनरल ड्यूटी कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी करेगा. वे कैंडिडे्टस जिन्होंने इस एग्जाम में हिस्सा लिया है, उनका इंतजार जल्द ही पूरा हो सकता है. परिणाम जारी होने के बाद चेक करने के लिए आपको कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा यानी ssc.gov.in पर. यहां से आप आगे की जानकारियां और अपडेट भी पा सकते हैं.


कब तक आएंगे नतीजे


एसएससी ने जीडी कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी होने के संबंध में कोई पक्की जानकारी नहीं दी है पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट अब कभी भी रिलीज किया जा सकता है. दरअसल नतीजे पिछले हफ्ते ही जारी होने थे पर ऐसा नहीं हुआ और रिजल्ट डिले हो गया. कमीशन ने इसके पीछे की वजह साफ नहीं की लेकिन अब रिजल्ट किसी भी समय आ सकता है. ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें ताकि कोई भी जरूरी और लेटेस्ट अपडेट आप से न छूटे.


फाइनल आंसर-की भी होगी जारी


एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की भी अभी तक जारी नहीं हुई है. इसे भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा. प्रोविजनल आंसर-की काफी पहले रिलीज हो गई थी, जिस पर कैंडिडेट्स से आपत्ति भी मांगी गई थी. अब फाइनल आंसर-की की बारी है.


ये भी संभावना है कि फाइनल आंसर-की और रिजल्ट एक ही साथ जारी कर दिया जाए. इसे भी चेक करने के लिए आपको ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जाना होगा.


पीडीएफ के फॉर्म में आएगा रिजल्ट


एसएससी जीडी परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद पीडीएफ फॉर्म में वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे. इस परीक्षा में सेलेक्टेड कैंडिडेट्स अगले राउंड का एग्जाम देंगे. कमीशन नतीजों के साथ ही कट-ऑफ मार्क्स भी रिलीज करेगा. ये भी जान लें कि सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेस जैसे असम राइफल्स, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, सशस्त्र सीमा बल, नेशनल सिक्योरी गार्ड का रिजल्ट अलग-अलग प्रकाशित होगा.


रिलीज होने के बाद ऐसे करें चेक



  • एसएससी जीडी परीक्षा के नतीजे रिलीज होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ssc.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर SSC GD Result 2024 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें. ऐसा नतीजे जारी होने के बाद होगा.

  • इतना करने पर एक नई विंडो खुलेगी जिस पर एसएससी जीडी परीक्षा के नतीजों की पीडीएफ फाइल दी होगी.

  • इस पर क्लिक करें और देखें कि आपका सेलेक्शन हुआ है या नहीं.

  • ऐसा करने के लिए आप शॉर्टकट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए Ctrl + F दबाएं.

  • फिर जो बॉक्स खुले उसमें अपना रोल नबंर जो लिखें और एंटर कर दें.

  • अगर आपका चयन हुआ होगा तो आपको रोल नंबर दिख जाएगा और डार्क हो जाएगा.

  • अगर नहीं तो चयन नहीं हुआ है, अगली बार कोशिश करें. 


यह भी पढ़ें: क्या है SAT परीक्षा, क्यों होती है आयोजित? 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI