SSC GD Result 2024 Soon: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से जल्द ही एसएससी जीडी परीक्षा के नतीजे जल्द जारी कर दिए जाएंगे. जिन्हें अभ्यर्थी आधिकारिक साइट ssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे.


एसएससी बेहद ही जल्द सीएपीएफ, एसएसएफ और असम राइफल्स परीक्षा 2024 में राइफलमैन में कांस्टेबल (जीडी) की परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें फिजिकल एग्जाम में शामिल होना होगा. सीबीटी पास करने वाले उम्मीदवारों को अब फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद उनका मेडिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. इन अगले चरणों की तारीखों की घोषणा परिणामों के बाद की जाएगी. अब इस भर्ती के जरिए कुल 46,617 रिक्त पदों को भरा जाएगा.


कर्मचारी चयन आयोग ने सीएपीएफ, एसएसएफ और असम राइफल्स में राइफलमैन और कांस्टेबल (जीडी) के लिए 20 फरवरी से 7 मार्च, 2024 तक कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (सीबीई) आयोजित कराई थी. कुछ केंद्रों पर 30 मार्च, 2024 को फिर से परीक्षा हुई. 3 अप्रैल को एसएससी जीडी आंसर की जारी की गई. आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल, 2024 थी. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


SSC GD Result 2024 Soon: किस तरह चेक कर सकेंगे रिजल्ट



  • स्टेप 1: रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए लिंक एसएससी जीडी रिजल्ट 2024 पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार के सामने एसएससी जीडी रिजल्ट 2024 पीडीएफ आ जाएगा.

  • स्टेप 4: अब लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों का नंबर स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करके सेव कर लें.


यह भी पढ़ें- Career After 12th: पढ़ाई में नहीं लगता दिल, बोर्ड एग्जाम में नहीं आए अच्छे नंबर? ये करियर ऑप्शन खोलेंगे नई राह


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI