SSC JE 2020 पेपर 1 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. कट-ऑफ मार्क्स की डिटेल्स और डिस्क्रिप्टिव टाइप के पेपर 2 के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की संख्या कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की वेबसाइट पर उपलब्ध है. जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा 2020 के पेपर 1 में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के डिटेल्स मार्क्स 10 जुलाई को जारी किए जाएंगे. वहीं 7 जुलाई को SSC JE 2020 पेपर 1 की फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी.
पेपर 2 एग्जाम के लिए कुल 5711 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए गए
SSC JE 2020 पेपर 1 परीक्षा 22 मार्च से 24 मार्च तक कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी. गौरतलब है कि SSC JE 2020 पेपर 2 परीक्षा के लिए कुल 5711 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें से 3826 उम्मीदवार सिविल इंजीनियरिंग सब्जेक्ट के लिए और बाकी मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विषयों के लिए उपस्थित होंगे.
SSC JE 2020 पेपर 1 में मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 30%, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के उम्मीदवारों के लिए 20% और अन्य सभी श्रेणियों के लिए भी 20% है.
SSC JE 2020 परिणाम- जानिए कैसे चेक करें
1-आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
2- इस लिंक "जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा 2020 - पेपर- II (डिस्क्रिप्टिव पेपर) में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए पेपर- I के परिणाम की घोषणा" पर क्लिक करें.
3-PDG फॉर्मेट में उपलब्ध रिजल्ट फाइल डाउनलोड करें
SSC JE पेपर 2 परीक्षा की तारीख तय नहीं
अभी तक SSC JE पेपर 2 परीक्षा की तारीख तय नहीं की गई है. आयोग ने उम्मीदवारों को सूचित किया है कि, “जूनियर इंजीनियर्स परीक्षा 2020 के डिस्क्रिप्टिव पेपर (पेपर- II) के आयोजन का शेड्यूल जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार आगे के अपडेट के लिए रेग्यूलर रूप से आयोग की वेबसाइट पर जा सकते हैं."
ये भी पढ़ें
IGNOU ने जून TEE 2021 असाइनमेंट, एग्जाम फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट फिर बढ़ाई, जानें नई तारीख
Corona महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में आज से प्रशासनिक कार्यों के लिए फिर से खुले स्कूल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI