SSC Junior Engineer Exam Answer Key: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा भारत सरकार के अधीन जूनियर इंजीनियर (JE) के पदों भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा 2020 के पेपर 1 की 'आंसर की' जारी कर दी है. एसएससी जेई भर्ती परीक्षा पेपर -1 की आंसर की आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. एसएससी जेई भर्ती परीक्षा पेपर -1 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स इसकी आंसर की कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.


SSC Junior Engineer Exam Answer Key- डायरेक्ट लिंक 


आंसर की चेक करने के बाद, कैंडिडेट्स यदि किसी उत्तर से असंतुष्ट हैं तो वे अपनी आपत्ति कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 9 अप्रैल के शाम 6.00 बजे तक दर्ज करा सकते हैं. इसके बाद भेजी गई किसी आपत्ति को स्वीकार नहीं की जायेगी.


विदित हो कि एसएससी जूनियर इंजीनियर पेपर 1 परीक्षा का आयोजन 22 मार्च से 24 मार्च 2021 तक किया गया था. यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी. यह परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरे शिफ्ट में दोपहर 2.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक आयोजित हुई थी. हालांकि, यह परीक्षा इसके पहले 22 मार्च से 25 मार्च, 2021 तक प्रस्तावित थी, लेकिन, आयोग ने बाद में परीक्षा की तिथियों में संशोधन कर दिया था.


SSC JE Paper 1 Answer Key 2021: ऐसे करने चेक


SSC JE Paper 1 Answer Key 2021 को चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. उसके बाद होम पेज पर Junior Engineer (Civil, Mechanical, Electrical and Quantity Surveying & Contract) Examination – 2020: Uploading of Candidates' Response sheet(s) along with Tentative Answer Keys के लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करते ही एक पीडीएफ फाइल खुलेगी. इसमें Link for candidate’s response sheet, tentative answer keys and submission of representation पर क्लिक करें . इसमें कैंडिडेट्स रोल नंबर एयर पासवर्ड डालकर लॉग इन करें. आंसर की स्क्रीन पर शो हो जायेगी.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI