SSC JE Result 2019 (Paper-II): तय तिथि को नहीं जारी हुआ एसएससी जेई परीक्षा का रिजल्ट, जानें कब होगा जारी
एसएससी जेई पेपर-2 परीक्षा का रिजल्ट तय शेड्यूल पर जारी नहीं हो सका. SSC JE परीक्षा का परिणाम 9 अप्रैल को घोषित किया जाना था.
![SSC JE Result 2019 (Paper-II): तय तिथि को नहीं जारी हुआ एसएससी जेई परीक्षा का रिजल्ट, जानें कब होगा जारी SSC JE Paper-2 Result could not be declared on scheduled date, check SSC Result date SSC JE Result 2019 (Paper-II): तय तिथि को नहीं जारी हुआ एसएससी जेई परीक्षा का रिजल्ट, जानें कब होगा जारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/16233207/results.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SSC JE Paper –2 Result Date: एसएससी जेई पेपर-2 लिखित परीक्षा 2018 का परिणाम तय तिथि को घोषित नहीं किया जा सका. कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर2020 के अनुसार एसएससी जेई पेपर-2 लिखित परीक्षा का परिणाम 9 अप्रैल 2020 को घोषित किया जाना था. संभवतः कोरोना वायरस कोविड – 19 के संक्रमण और देशव्यापी लॉकडाउन के कारण ही यह रिजल्ट भी समय पर जारी नहीं किया जा सका.
हालांकि कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर एसएससी जेई परीक्षा परिणाम से संबंधित कोई नोटिस अभी तक जारी नहीं की गई है. परन्तु पूरे देश में फैले कोरोना वायरस के कारण करीब- करीब सभी परीक्षा बोर्डों या संस्थाओं ने अपनी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. अतः इस आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि एसएससी जेई पेपर -2 परीक्षा का रिजल्ट भी कुछ इन्हीं कारणों से घोषित किये जाने में देरी हो रही है.
विदित हो कि एसएससी जेई पेपर – 2 लिखित परीक्षा 2018 का आयोजन 29 दिसंबर 2019 को किया गया था. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड़ में हुई थी. यह एक सब्जेक्टिव पेपर वाली परीक्षा थी. इस परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय और कुल पूर्णाक 300 अंकों का था. इसमें निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं था. इस परीक्षा में उन्हीं परीक्षार्थियों को शामिल किया गया था जो एसएससी जेई पेपर -1 परीक्षा में उत्तीर्ण थे.
आपको बतादें कि एसएससी जेई पेपर -1 परीक्षा 23 सितबर से 27 सितंबर 2019 के मध्य आयोजित की गई थी. तथा इसका रिजल्ट 12 दिसंबर 2019 को घोषित किया था. जिसमें कुल 8,681 उम्मीदवारों को सिविल / क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट के पेपर- II के शॉर्टलिस्ट किया था. तथा 1,919 उम्मीदवारों को इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)