SSC JE result 2019: एसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2019 रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें जेई पेपर-1 के नतीजे, 5681 हुए सफल
SSC JE Exam 2019 Result Declared: एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा पेपर -1 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दिया गया है. इस एसएससी जेई परीक्षा में कुल 5681 कैंडिडेट्स सफल घोषित किये गए है.
![SSC JE result 2019: एसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2019 रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें जेई पेपर-1 के नतीजे, 5681 हुए सफल SSC JE result 2019-Staff selection commission JE recruitment Exam 2019 paper-1 result declared at ssc nic in 5681 successful SSC JE result 2019: एसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2019 रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें जेई पेपर-1 के नतीजे, 5681 हुए सफल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/11235832/result1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SSC JE Recruitment Exam 2019 Paper -1 Result 2019 OUT: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2019 पेपर -1 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. एसएससी जेई पेपर-1 की परीक्षा के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर अपलोड है. इस परीक्षा में कुल 5681 कैंडिडेट्स उत्तीर्ण हुए हैं, पेपर -1 की परीक्षा सफल ये सभी कैंडिडेट्स अब एसएससी जेई भर्ती परीक्षा पेपर -2 में शामिल होंगे. पेपर -2 की परीक्षा 21 मार्च 2021 को आयोजित की जायेगी. सिविल इंजीनियरिंग शाखा के लिए 4750 जबकि इलेक्ट्रिकल व मेकैनिकल इंजीनियरिंग के लिए 931 अभ्यर्थी दूसरे पेपर के लिए सफल हुए हैं. फाइनल आंसर की 8 मार्च को अपलोड की जाएगी.
एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर -1 में शामिल होने वाले सभी कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.in से चेक कर सकेंगें. इसके अलावा वे नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी चेक कर सकेंगें.
SSC JE Recruitment Exam 2019 Paper -1 Result- डायरेक्ट लिंक
कर्मचारी चयन आयोग, पेपर -1 परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स को मिले मार्क्स को आठ मार्च 2021 को आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जारी करेगा. कैंडिडेट्स 8 मार्च से अपने मार्क्स भी चेक कर सकेंगें.
इस दिन हुई थी एसएससी जेई पेपर -1 परीक्षा
एसएससी जूनियर भर्ती पेपर -1 परीक्षा 2019 कंप्यूटर आधारित परीक्षा थी. जिसे 27 से 30 अक्तूबर 2020 तक देशभर में कराई गई. यह परीक्षा बिहार के केंद्रों पर 10 व 11 दिसंबर को आयोजित हुई थी.
आपको बता दें कि एसएससी जेई पेपर -1 परीक्षा में देशभर से कुल 7,64,331 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें मध्य क्षेत्र के यूपी से 1,28,480 और बिहार से 40,105 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. एसएससी मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि यह परीक्षा आगरा, अलीगढ़, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज और वाराणसी में आयोजित की गई थी. इनमें सबसे अधिक 13 परीक्षा केंद्र लखनऊ में बनाए गए थे, वहीँ वाराणसी में 10 परीक्षा केंद्रों और प्रयागराज में 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)