SSC JE Result 2022: SSC ने जारी किए JE पेपर I के नतीजे, ऐसे करें चेक
SSC JE Result 2022 Out: एसएससी ने जेई पेपर - I परीक्षा के नतीजे जारी कर दिया है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
![SSC JE Result 2022: SSC ने जारी किए JE पेपर I के नतीजे, ऐसे करें चेक SSC JE Result 2022 Declared check result at ssc.nic.in SSC JE Result 2022: SSC ने जारी किए JE पेपर I के नतीजे, ऐसे करें चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/18/c2be662212c9e09a0faa004bb30a421e1674053272093349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SSC JE Result 2022 Declared: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर पेपर- I 2022 के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार रिजल्ट को यहां बताए गए स्टेप्स के माध्यम से भी देख सकते हैं. एसएससी जेई परीक्षा 2022 का आयोजन 14 नवंबर से 16 नवंबर तक पूरे देश के अलग-अलग केंद्रों पर किया गया था. इस परीक्षा की आंसर की पहले ही जारी कर दी गई थी.
कर्मचारी चयन आयोग जूनियर इंजीनियर पेपर- I की आंसर की 22 नवंबर को जारी की थी. नोटिस के मुताबिक सिविल इंजीनियरिंग में 15,605 और जेई इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 4,533 उम्मीदवारों को अस्थाई रूप से पास किया गया है. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अब पेपर 2 परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. एसएससी जेई पेपर 2 परीक्षा 26 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी. पेपर-1 परीक्षा में सफल/असफल अभ्यर्थियों के अंक आयोग की वेबसाइट पर 03 फरवरी 2023 से 17 फरवरी 2023 तक उपलब्ध रहेंगे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर “रिजल्ट” टैब में जाकर ‘जेई’ पर क्लिक करें
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार जेई के लिए उपलब्ध परिणाम लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 4: अब अभ्यर्थी एसएससी जेई परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट लें
यह भी पढ़ें-
Government Jobs 2023: इस राज्य में जल्द होने वाली है 2700 से ज्यादा पद पर भर्तियां, जानें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)