(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SSC ने जारी किए JE परीक्षा के नतीजे, ये हैं रिजल्ट चेक करने के आसान स्टेप्स
SSC JE Result 2023 Out: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने जेई परीक्षा 2023 के नतीजे जारी किए हैं. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते हैं.
SSC JE Result 2023 Released: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2023 (पेपर-1) का परिणाम जारी कर दिया गया है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते है. ये रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाना होगा. नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. वहीं, एसएससी जेई टियर 2 परीक्षा का आयोजन 4 दिसंबर 2023 को किया जाएगा.
कर्मचारी चयन आयोग ने 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक कंप्यूटर-आधारित मोड में जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) परीक्षा, 2023 (पेपर- I) आयोजित की थी. सिविल इंजीनियरिंग के लिए कुल 10154 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. जबकि इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए कुल 2073 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए गए हैं.
SSC JE Result 2023 Released: काम की बात
एसएससी जेई 2023 एग्जाम के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट टियर 1 और टियर 2 परीक्षाओं के संयुक्त नंबरों के आधार पर तैयार की जाएगी. जिसमें चयनित उम्मीदवारों को भारत सरकार में विभिन्न जूनियर इंजीनियर पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
SSC JE Result 2023 Released: कैसे चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर एसएससी जेई रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
SSC JE Result 2023 Released: ये हैं जरूरी तारीखें
- एसएससी जेई पेपर 1 परीक्षा तारीख: 9 से 11 अक्टूबर, 2023
- एसएससी जेई परिणाम 2023 घोषणा तारीख: 17 नवंबर, 2023
- एसएससी जेई टियर 2 परीक्षा की तारीख: 4 दिसंबर, 2023
यहां क्लिक कर देखें जरूरी नोटिस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI