SSC MTS Result 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC-एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल) भर्ती परीक्षा 2019 के पेपर-2 का रिजल्ट जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स जो एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा 2019 के पेपर -2 में शामिल हुए हैं, वे सभी अपने रिजल्ट एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस रिजल्ट के साथ आयोग ने कट ऑफ भी जारी किया है. एसएससी एमटीएस (नॉन टेक्निकल) भर्ती परीक्षा पेपर -2 का रिजल्ट कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ऑफिशियल साईट पर एक नोटिस के साथ जारी किया गया है.


SSC MTS Exam Paper -2 Result  के  लिए क्लिक करें


कर्मचारी चयन आयोग ने यह रिजल्ट दो ग्रुप में जारी किया है. पहले ग्रुप 18 से 25 वर्ष वाले स्टूडेंट्स का है. इस एज ग्रुप वाले में कुल 17004 कैंडिडेट्स का चयन किया गया है. दूसरा ग्रुप 18-27 वर्ष की आयु का है. इस ग्रुप में 3898 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. इस प्रकार पेपर – 2 की परीक्षा में कुल सफल होने वाले कैंडिडेट्स की संख्या 20,902 है.




विदित है कि कर्मचारी चयन आयोग {SSC} ने एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा 2019- पेपर -1  की लिखित परीक्षा के आधार पर 1,20,713 उम्मीदवारों को SSC MTS पेपर -2 के लिए शार्ट लिस्ट किया गया. इसके बाद SSC MTS Paper -2 का आयोजन किया गया है. यह परीक्षा 26 नवंबर 2019 को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई. इस परीक्षा के लिए चयनित 1,20,713 उम्मीदवारों में केवल 96478 उम्मीदवार ही शामिल हुए थे.


आयोग द्वारा रिजल्ट की नोटिस में कहा गया है कि उम्मीदवारों के मार्क्स 5 नवंबर 2020 को आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. इसके बाद SSC MTS Paper -2 में सफल घोषित उम्मीदवारों का डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जायेगा. डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम क्षेत्रीय कार्यालयों में किया जायेगा. इसके लिए एडमिशन सर्टिफिकेट क्षेत्रीय आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. कैंडिडेट्स उसे वहीँ से चेक कर सकेंगें और उसका प्रिंटआउट भी ले सकेंगें.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI