SSC MTS 2019 Result declared: कर्मचारी चयन आयोग {SSC –एसएससी} ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल) भर्ती परीक्षा 2019 के फाइनल नतीजे घोषित कर दिए हैं. एसएससी एमटीएस परीक्षा के रिजल्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किये गए हैं. आयोग ने ये रिजल्ट दो आयु वर्ग समूह में जारी किये हैं. पहला 18-25 वर्ष के आयु वर्ग में 7474 कैंडिडेट्स सफल घोषित किये गए हैं जबकि दूसरे 18-27 आयु ग्रुप में 1518 कैंडिडेट्स चयनित हुए हैं. इस प्रकार एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा 2019 में कुल 8992 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इसके साथ ही एसएससी ने परीक्षा में गड़बड़ी करने के शक में 607 कैंडिडेट्स के नतीजे रोक लिए हैं.


कुल चयनित अभ्यर्थियों में अनारक्षित श्रेणी में 4223 कैंडिडेट्स, ओबीसी के 2638 कैंडिडेट्स, ईडब्ल्यूएस के 745 कैंडिडेट्स, एससी के 677 कैंडिडेट्स व एसटी के 709 कैंडिडेट्स शामिल हैं. इसके अलावा 607 अभ्यर्थियों का परिणाम रोक लिया गया है.


यहां चेक करें एसएससी एमटीएस परीक्षा 2019  रिजल्ट-डायरेक्ट लिंक


एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा 2019 का रिजल्ट एक पीडीएफ फाइल में जारी किया गया है. जो कैंडिडेट्स सफल पाए गए हैं उनका कटऑफ़ मार्क्स जारी किया गया है, जबकि जिन कैंडिडेट्स का रिजल्ट रोका  गया है उनका रोलनंबर पीडीएफ में दिया गया है.






आयोग द्वारा खुद की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिस के मुताबिक जिन कैंडिडेट्स का रिजल्ट रोका गया है उनकी ओएमआर शीट की जांच की जायेगी. उसके बाद इनके रिजल्ट पर फैसला लिया जाएगा.


इस परीक्षा में शामिल सभी कैंडिडेट्स {चयनित एवं अचयनित} के मार्क्स 10 मार्च 2021 को वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे, जो कि 31 मार्च 2021 तक उपलब्ध रहेगा.कैंडिडेट्स इस बीच अपने मार्क्स यहां से चेक कर सकते हैं.


बता दें कि जो कैंडिडेट्स पेपर -1 में सफल हुए थे उन्हें ही पेपर- 2 में शामिल किया गया था.  आयोग ने पेपर -1 के आधार पर 1,20,713कैंडिडेट्स को पेपर -2 के लिए सफल घोषित किया था. पेपर -2 की परीक्षा 26 नवंबर को देश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी जिसमें कुल 96,478 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. पेपर -2 परीक्षा के आधार पर 20,902 अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन के लिए चयनित किया गया था.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI