SSC MTS & Havaldar Result 2023 May Release Today: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन आज यानी 18 अगस्त 2023 दिन शुक्रवार को एसएसएसी एमटीएस और हवलदार परीक्षा के नतीजे रिलीज कर सकता है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने परीक्षा दी हो, वे लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें. ऐसा करने के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – ssc.nic.in. यहीं से रिलीज होने के बाद नतीजे भी चेक किए जा सकते हैं. लाखों की संख्या में छात्रों को इन नतीजों का इंतजार है.


रिलीज होने के बाद इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट



  • एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा के नतीजे रिलीज होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ssc.nic.in पर.

  • यहां Result नाम के सेक्शन पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही जो पेज खुले उस पर SSC MTS Exam Result 2022 Tier 1 या SSC Havaldar Exam Result 2022 नाम का लिंक तलाशें.

  • मिलने पर इस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही नतीजों की पीडीएफ फाइल आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.


टाइम की घोषणा नहीं हुई है


एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा के नतीजों के जारी होने के संबंध में समय की कोई घोषणा नहीं हुई है. इसके लिए आपको वेबसाइट ही विजिट करनी होगी. ये रिक्रूटमेंट प्रोसेस कई चरण के बाद पूरा होगा. फिलहाल पहले चरण के नतीजे जारी होने का इंतजार है. इसके बाद टियर टू यानी डिस्क्रपि्टव पेपर होगा. अंत में तीसरा फेज यानी डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन किया जाएगा.


इतने पद पर होना है सेलेक्शन


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 12523 पद भरे जाएंगे. इनके लिए परीक्षा दो चरणों में आयोजित हुई थी. पहला चरण आयोजित किया गया था 2 से 19 मई 2023 के बीच और दूसरा चरण आयोजित हुआ था 13 से 20 जून 2023 के बीच. रिजल्ट रिलीज होने के बाद वेबसाइट से ही नतीजे, कट-ऑफ मार्क्स वगैरह सारी जानकारी पायी जा सकती है.


यह भी पढ़ें: CTET परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI