SSC MTS CGL JE Result: एसएससी ने CGL, MTS और JE परीक्षाओं का रिजल्ट रिपोर्ट जारी किया, यहां पर करें चेक
SSC MTS CGL JE Result date: एसएससी JE, MTS और CGL Tier –III परीक्षाओं के रिजल्ट का स्टेटस रिपोर्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स यहां से करें चेक...
SSC MTS CGL JE Result date 2020 Announced: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने JE, MTS और CGL Tier –III परीक्षाओं के रिजल्ट का स्टेटस रिपोर्ट जारी कर दिया है. इससे संबंधित स्टेटस रिपोर्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड है. जो कैंडिडेट्स SSC JE Exam, SSC MTS Exam और SSC CGL Tier-III Exam में शामिल हुए हैं और इसके रिजल्ट का इंतजार कर रहें हैं. वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. यदि कैंडिडेट्स चाहें तो नीचे इसका लिंक भी दिया गया है जिस क्लिक करके रिजल्ट स्टेटस रिपोर्ट को चेक कर सकते हैं.
Status Report of Results to be declared by the Commission
एसएससी द्वारा जारी स्टेटस रिपोर्ट के मुताबिक़ जूनियर इंजीनियर एग्जाम 2018 पेपर 2 का रिजल्ट {JE Exam 2018 Paper-2 Result} सितंबर माह में जारी किया जाएगा. जबकि एसएससी मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) भर्ती परीक्षा 2019 के पेपर 2 का रिजल्ट अक्टूबर 2020 में जारी किया जायेगा. जबकि कोविड -19 महामारी के चलते एसएससी सीजीएल 2018 (टीयर - III) रिजल्ट डेट की घोषणा बाद में की जाएगी.
Sarkari Naukri LIVE Updates: यहां जानिए, राज्य के किन सरकारी विभागों में निकली भर्तियां
आपको बता दें कि एसएससी सीजीएल टियर-3 परीक्षा का आयोजन 29 दिसंबर 2019 को किया गया था. शेड्यूल के मुताबिक इस परीक्षा का रिजल्ट 8 मई 2020 को जारी किया जाना था.परन्तु कोविड-19 के कारण इसका रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया जा सका है. इसके रिजल्ट की घोषणा की तारीख के बारे में ऐलान बाद में किया जायेगा.
आपको बतादें कि एसएससी ने जेएचटी 2019 पेपर-2 परीक्षा का रिजल्ट 16 जून 2020 को और एसएससी सीजीएल टीयर-1 2019 { SSC CGL Tier-I Exam 2019} परीक्षा का रिजल्ट 1 जुलाई 2020 को जारी किया गया था.
NSCL में असिस्टेंट ट्रेनी, एमटी समेत विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती, अप्लाई की तारीख बढ़ी, पढ़ें पूरी खबर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI