(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SSC MTS Result 2023: नतीजे जारी, यहां से चेक करें मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ मार्क्स
SSC MTS Result 2023 Out: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एमटीएस पद के लिए हुई परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इन्हें देखने के लिए नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
SSC MTS & Havaldar Result 2023 Released: कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार पद के लिए हुई लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – ssc.nic.in. यहां से आप मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं और कट-ऑफ मार्क्स भी देख सकते हैं. इसकी पीडीएफ आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी.
इन डेट्स पर हुआ था एग्जाम
बता दें कि एसएससी ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) पेपर वन का आयोजन दो चरणों में किया था. पहला चरण आयोजित हुआ था 2 मई 2023 से लेकर 19 मई 2023 तक और दूसरा चरण आयोजित हुआ था 13 जून से लेकर 20 जून 2023 तक. परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई थी.
अब है पीईटी की बारी
वे कैंडिडेट्स जिनका सेलेक्शन हो गया है उन्हें अब अगले चरण की परीक्षा यानी पीईटी/पीएसटी एग्जाम देना होगा. कुछ कैंडिडेट्स का रिजल्ट रोका भी गया है, इसकी जानकारी आप ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए नोटिस से ले सकते हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ssc.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर आपको एक लिंक दिखेगा जिस पर एमटीएस और हवलदार पद के नतीजों का लिंक दिया होगा.
- इस पर क्लिक करने पर फिर एक नया पेज खुलेगा. ये पीडीएफ फाइल होगी जिस पर सेलेक्टेड कैंडिडेट्स का रोल नंबर दिया होगा.
- इसे खोलें और अपना रिजल्ट चेक कर लें.
- चाहें तो आप इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- बता दें कि कुल 3015 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन पीईटी/पीएसटी राउंड के लिए हुआ है.
- उम्मीदवारों का चयन स्कोर को नॉर्मलाइज करने के बाद किया गया है.
नतीजे देखने के लिए आप इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: RPSC ने बंपर पद पर निकाली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI