SSC Phase VIII 2020 Selection Exam Answer key: कर्मचारी चयन आयोग {SSC -एसएससी} ने फेज -VIII 2020 सेलेक्शन परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. इस परीक्षा के तहत मैट्रिकुलेशन लेवल (10th) हायर सेकंडरी लेवल (10+2) और स्नातक लेवल (Graduation) के पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसकी प्रोवेशानल आंसर की जारी कर दी गई हैँ. एसएससी के अनुसार ये आंसर की अभी टेंटेटिव आंसर की हैं, संभव है कि बाद में फाइनल आंसर की जारी की जाएं.


एसएससी फेज 8 सेलेक्शन परीक्षा के मैट्रिकुलेशन लेवल (10th) हायर सेकंडरी लेवल (10+2) और स्नातक लेवल (Graduation) परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपनी आंसर की कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. इसके साथ आप यहां नीचे दिए लिंक पर भी देख सकते हैं.


यहां चेक करें-SSC Phase VIII 2020 Selection Answer key 2020 


एसससी की इस भर्ती परीक्षा के तहत विभिन्न कैटेगरी के पदों को भरा जाना है. एसएससी फेज 8 सेलेक्शन परीक्षा 2020 की टेंटटिव आंसर की से संबंधित नोटिस आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक़ इस आंसर की पर कैंडिडेट्स को कोई ऑब्जेक्शन है तो वे अपने ऑब्जेक्शन  31 दिसंबर 2020 तक भेज सकते हैं. ऑब्जेक्शन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार जायेगी. कैंडिडेट्स को हर प्रश्न / उत्तर के लिए 100 रूपये की के हिसाब से ऑनलाइन पेमेंट करने होंगे.


एसएससी फेज -VIII 2020 सेलेक्शन पोस्ट की मैट्रिकुलेशन लेवल (10th) हायर सेकंडरी लेवल (10+2) और स्नातक लेवल परीक्षा का आयोजन 06, 09 और 10 नवंबर 2020 को किया गया था. जबकि बिहार के कैंडिडेट्स के लिए यह परीक्षा 14 दिसंबर 2020 को आयोजित की गई थी.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI