(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SSC Exam Result Dates 2021: जारी हुआ SSC CHSL, CGL, दिल्ली पुलिस SI स्टेनो MTS जेई समेत अन्य परीक्षाओं का रिजल्ट स्टेटस
SSC Exam Result Dates 2021: एसएससी ने सीजीएल, सीएचएसएल, दिल्ली पुलिस कांस्टेबल व एसआई, स्टेनो, जेई, एमटीएस सहित अनेक परीक्षाओं का रिजल्ट स्टेटस जारी किया. कैंडिडेट्स आयोग की आधिकारिक साईट पर इसे चेक कर सकते हैं.
SSC CGL CHSL Delhi Police SI CPO Steno MTS Exam Result Dates 2021: कर्मचारी चयन आयोग {SSC} ने सीजीएल, सीएचएसएल, कांस्टेबल जीडी, दिल्ली पुलिस व सीएपीएफ एसआई एवं एएसआई स्टेनोग्राफर, जूनियर इंजीनियर और मल्टी टास्किंग स्टाफ समेत विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित करने की संभावित तारीखें जारी कर दी है. एसएससी ने रिजल्ट जारी करने की तारीख जारी करने संबंधी नोटिस आज 29 दिसंबर 2020 को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया.
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ सीएचएसएल भर्ती परीक्षा टीयर-1 2019 का परिणाम 15 जनवरी 2021 को जारी होगा. जबकि एसएससी जूनियर इंजीनियर {सिविल, इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल} भर्ती परीक्षा 2018 का रिजल्ट 11 जनवरी 2021 को जारी किया जायेगा.
एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2019 परीक्षा के पेपर-1 का रिजल्ट भी 26 फरवरी 2021 को ही घोषित किया जाएगा. एसएससी एमटीएस परीक्षा 2019 फाइनल रिजल्ट 5 मार्च को जारी करने की संभावना है. वहीँ दिल्ली पुलिस कांस्टेबल {महिला/पुरुष} कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा का रिजल्ट 15 मार्च 2021 को जारी किया जायेगा. सीजीएल 2018 का फाइनल रिजल्ट 31 मार्च 2021, दिल्ली पुलिस व सीएपीएफ में एसआई और सीआईएसएफ में एएसआई भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 20 अप्रैल 2021 को जारी होगा. सीएचएसएल 2018 का फाइनल रिजल्ट 30 जून 2021 को जारी होगा.
एसएससी परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने की संभावित तिथियों से संबंधित ऑफिशियल नोटिस –डायरेक्ट लिंक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI