(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SSC Result 2021: JHT, CHSL, JE एग्जाम का रिजल्ट घोषित किए जाने की तारीखें जारी, पढ़ें ये खबर
SSC Result 2021: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने एसएससी JHT पेपर 2 2020 CHSL फाइनल रिजल्ट 2018 और CHSL Tier 2 रिजल्ट की तारीख के साथ ही JE पेपर 2 2019 परिणाम की तारीख जारी कर दी है.
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर एग्जामिनेशन 2020 (पेपर- II), जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर एग्जामिनेशन 2020 (पेपर- II) कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 + 2) लेवल एग्जामिनेशन, 2019 (टियर- II) और जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग और कॉन्ट्रेक्ट्स) एग्जामिनेशन 2019 (पेपर- II) के परिणामों की घोषणा के लिए रिवाइज्ड तारीखें जारी कर दी हैं.
वे उम्मीदवार जो इन परीक्षाओं में शामिल होने में सफल रहे, वे यहां परिणाम तिथियां चेक कर सकते हैं साथ ही अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर भी जा सकते हैं.
SSC इन तारीखों पर जारी करेगा परीक्षा परिणाम
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर एग्जामिनेशन, 2020 (पेपर- II)-
15 जुलाई 2021
कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 + 2) लेवल एग्जामिनेशन 2018 (फाइनल रिजल्ट)-30 सितंबर 2021
संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा 2019 (टियर-II) -30 सितंबर 2021
जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग और कॉन्ट्रेक्ट्स) परीक्षा 2019 (पेपर- II )- 30 नवंबर
फाइनल सिलेक्शन मेरिट सूची के आधार पर होगा
SSC JHT पेपर-2 2020 परीक्षा 14 फरवरी 2021 को आयोजित की गई थी. फाइनल सिलेक्शन SSC JHT पेपर 1 और 2 में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची पर आधारित होगा.
SSC परिणाम 2021 कैसे करें चेक
उम्मीदवारों को SSC की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाना होग
इसके बाद होम पेज के दाईं ओर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
छात्र नोटिफिकेशन पेज देख सकेंगे इसमें एसएससी रिजल्ट चेक करना होगा और उस पर क्लिक करना होगा.
पीडीएफ रिजल्ट लिस्ट खुल जाएगी. इसमें कैंडिडेट्स अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.
भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर रख लें.
ये भी पढ़ेें
UPSC CMS Exam Notification 2021: यूपीएससी CMS एग्जाम नोटिफिकेशन 2021 आज हो सकता है जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI