SSC Stenographer Group C and Group D Result 2019: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती परीक्षा 2019 के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी परीक्षा (SSC Steno Group C and Group D Result 2019) के नतीजे कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी (Staff Selection Commission) की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध हैं. ऐसे में जिस कैंडिडेट्स ने एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी भर्ती परीक्षा 2019 दी थी, वे अपना स्कोर और रिजल्ट ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर वहां पर उचित बॉक्स में जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद चेक कर सकते हैं.
जो कैंडिडेट्स इस चरण में सफल हुए हैं, उन्हें अगले चरण की परीक्षा-स्किल टेस्ट में शामिल किया जाएगा. ग्रुप-सी के स्किल टेस्ट के लिए 1215 व ग्रुप-डी के लिए 7792 अर्थात कुल 9007 कैंडिडेट्स को सफल घोषित किया गया है. स्किल टेस्ट की सूचना आयोग द्वारा बाद में दी जायेगी.
बतादें कि आयोग एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी परीक्षा की अंतिम उत्तरकुंजी 26 मार्च को वेबसाइट पर अपलोड करेगा जो कि 25 अप्रैल तक उपलब्ध होगी. एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड ग्रुप सी और डी भर्ती परीक्षा 2019 का आयोजन 22 दिसंबर 2020 से 24 दिसंबर 2020 के बीच किया गया था.
SSC Stenographer Grade D Cut-Off
- सामान्य {कटऑफ} ..............134.53552
- ओबीसी {कटऑफ} ...................133.10093
- ईडब्ल्यूएस {कटऑफ} ...................122.91942
- एससी {कटऑफ}......................120.01819
- एसटी {कटऑफ}.......................96.73246
SSC Stenographer Grade C Cut-Off
- सामान्य {कटऑफ}.............153.94071
- ओबीसी {कटऑफ}................. 152.42890
- ईडब्ल्यूएस {कटऑफ} .................149.83718
- एससी {कटऑफ}.............138.69504
- एसटी {कटऑफ}..................130.94753
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI